खेलटेनिसताजा खबर

लॉरेंजो मुसेटी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्काराज

फ्रेंच ओपन : कार्लोस सेमीफाइनल मे जीते तो होगा जोकोविक से मुकाबला

पेरिस। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने रविवार को यहां हटली के लॉरेंजो मुसेटी को सीधे सेट में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शीर्ष वरीय अल्कारेज ने इटली के 17वें वरीय मुसेटी को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। सितंबर में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले 20 साल के अल्काराज क्वार्टर फाइनल में पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे।

दो बार के ग्रैंडस्लैम उप विजेता सितसिपास ने क्वालिफायर सबेस्टियन ओफनर को 7-5, 6- 3, 6-0 से हराया। अल्काराज अगर सितसिपास को हरा देते हैं तो सेमीफाइनल में उनकी भिड़त नोवाक जोकोविक से हो सकती है जिन्होंने रिकॉर्ड 17वीं बार फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविक ने जुआन पाब्लो वारिलास को 6- 3, 6-2, 6-2 से हराया।

अक्टूबर में बच्चे के जन्म के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने नौवें नंबर की दारिया कसात्किना को 6- 4, 7-6 से हराकर महिला एकल के अंतिम आठ में जगह बनाई। स्वितोलिना ने मैच के बाद रूस की विरोधी से हाथ नहीं मिलाया और इसकी जगह ‘थंब्स अप’ किया। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्वितोलिना ने ऐसा किया। अनास्तिासिया पावलुचेनकोवा और केरोलिना मुचोवा भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। पावलुचेनकोवा ने 28वीं वरीय एलिस मर्टेन्स को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया, जबकि मुचोवा ने एलिना अवानेस्यान को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।

संबंधित खबरें...

Back to top button