होशंगाबाद। इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे 8 दोस्तों की कार पचमढ़ी-मटकुली रोड पर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवक की मौत हो गई। जबकि कार में बैठे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल सभी इंदौर के 28 से 30 वर्ष के युवक है।
तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा
बता दें कि रात 11.30 बजे मटकुली-पचमढ़ी रोड पर ग्राम झिरिया गांव के पास कार पेड़ से जा टकराई। इंदौर के मरीमाता चौक स्कीम नंबर 155 निवासी अंकित पुत्र राजू शर्मा कार तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था। हादसे में अंकित के भाई पुनीत शर्मा पुत्र राजू शर्मा (30) निवासी मरीमाता चौक इंदौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल शुभम सिंह की अस्पताल में मृत्यु हुई। स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस ने मर्ग कायम किया।
इंदौर से 8 दोस्त पचमढ़ी के लिए निकले थे
थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया लापरवाही पूर्वक व तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से हादसा हुआ है। पुनीत शर्मा और शुभम सिंह की मृत्यु हुई है। कार चलाने वाला युवक अंकित शर्मा मृतक पुनीत शर्मा का सगा भाई है। सभी 8 दोस्त पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। अंकित के खिलाफ केस दर्ज किया। घायलों को होशंगाबाद रेफर किया है।
हादसे में ये युवक हुए घायल
जानकारी के अनुसार, कार चालक अंकित शर्मा पुत्र राजू शर्मा(28), विमल बैरागी पुत्र कैलाशचंद बैरागी (28), राजेश यादव पुत्र छबालाल लाल (28), राकेश पवार पुत्र राजू पवार (28), साकेत चौधरी पुत्र घनश्याम चौधरी (28), राजेन्द्र सविता पुत्र हरिविलाश सविता (28) सभी निवासी इंदौर है। घायलों का नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: होशंगाबाद: बेटे ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर बैठकर बिलख रहे पिता को दूसरी ट्रेन ने कुचला