ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अनूपपुर में जंगली हाथियों के हमले में किसान की मौत, वन विभाग की फायरिंग में 2 घायल, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में इन दिनों हाथियों का उत्पात चरम पर है। हाथियों के आतंक का ताजा मामला अनूपपुर जिले से सामने आया है। जहां बीते दिन हाथियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई। जिससे नाराज किसानों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। टीम ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। जिसमें दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीएम ने मुआवजा राशि का किया ऐलान

वहीं, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतक किसान के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के उचित इलाज को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए हैं।CM ने मृतक के परिजनों को वन विभाग के नियमों के अनुरूप 8 लाख और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अनुदान से 2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के जीविकोपार्जन हेतु शासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

ये पूरी घटना अनूपपुर जिले के जैतहरी रेंज के गोवरी गांव की है। पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ से आया हाथियों का दल जिले में लगातार उत्पात मचा रहा है। किसानों के कच्चे मकान व फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी के चलते गुरुवार को हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। वहीं, इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमले पर पथराव कर दिया। टीम ने भी ग्रामीणों पर जवाबी फायरिंग कर दी। इस दौरान दो ग्रामीणों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें-शर्मनाक करतूत : बेजुबानों पर अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब डालकर जिंदा जलाया, चार स्ट्रीट डॉग की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button