अंतर्राष्ट्रीय

कनाडा में फिर निशाने पर भारतवंशी, ओंटारियो प्रांत में सिख महिला की गोली मारकर हत्या

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में 21 वर्षीय कनाडाई-सिख महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पीड़िता की पहचान ब्रैम्पटन की पवनप्रीत कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, शनिवार रात अज्ञात हमलावर ने ओंटारियो प्रांत के मिसिसॉगा शहर में एक गैस स्टेशन के बाहर उसे गोली मार दी। पुलिस इसे टारगेट किलिंग का मामला मान रही है।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को रात करीब 10:39 बजे गैस स्टेशन के बाहर एक महिला को गोली मारे जाने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने तक महिला की मौत हो चुकी थी। हमलावर कौन था, फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोटो- सोशल मीडिया

इससे कुछ दिन पहले कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत से भी एक ऐसी घटना सामने आई थी। जहां हाईस्कूल की पार्किंग में भारतीय मूल की किशोरी महकप्रीत सेठी की एक अन्य किशोर द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

लगातार निशाने पर हैं भारतीय

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से कनाडा के कुछ इलाकों में भारतीय लोगों पर हमले के मामले बढ़ गए हैं। इनमें कई लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे भारतीयों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा के कुछ इलाकों में खालिस्तान और पाकिस्तान समर्थकों द्वारा ही भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा है। कनाडा के अलावा ब्रिटेन में भी लगातार भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button