
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को नगर परिषद चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इसकी घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने की है। इसमें टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, बैतलू, हरदा, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, इंदौर ग्रामीण, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, उज्जैन ग्रामीण, शाजापुर, छतरपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर ग्रामीण, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनुपपूर, उमरिया, जबलपुर ग्रामीण, कटनी, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, आगर मालवा, देवास, रतलाम, मंदसौर और नीमच के प्रभारियों की लिस्ट जारी की गई है।
देखें लिस्ट
बंद कमरे में हुई बीजेपी की बैठक
इससे पहले बंद कमरे में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ पार्टी ऑफिस में बैठक की। दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज भी इस बैठक में शामिल हुए।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के साथ भोपाल के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने भोपाल में भाजपा को हर बूथ पर ऐतिहासिक मतों से विजय बनाने का संकल्प दोहराया।
ये भी पढ़ें- Bhopal : महिला पर ब्लेड से हमला करने के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी बादशाह बेग पर होगी NSA की कार्रवाई