अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान : झुंझुनू में तालाब में गिरने से मां-बेटे की मौत, जांच में जुटी पुलिस

झुंझुनूराजस्थान में झुंझुनू जिले के हमीनपुर गांव में एक खेत में बने तालाब (फार्म पॉन्ड) में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि, उन्हें बचाने कूदी मौसी की हालत गंभीर है। परिवार के सदस्य हनुमान ने बताया कि करीब चार साल का कुशांत पुत्र वीरेंद्र सिंह खेलते-खेलते तालाब में जा गिरा। बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां प्रेम देवी तालाब में कूद गई। दोनों को डूबता देख बचाने के लिए कुशांत की मौसी भी तालाब में कूद गई। इसकी जानकारी जब घर के अन्य सदस्यों को लगी तो काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे कुशांत और उसकी मां प्रेम देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौसी सुशीला देवी पत्नी सचिन कुमार की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हनुमान सिंह ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

आज की अन्य खबरें…

मुर्शीदाबाद मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं की मौत के बाद हड़कंप मचा, जांच के लिए समिति गठित

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में 24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं और दो साल के एक बच्चे की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। यह मामला मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज का है। एक अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में शिशुओं की मौत के कारण की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि अधिकतर बच्चे कुपोषित थे और उनमें से एक को गंभीर बीमारी थी।

क्या इस वजह से हुई बच्चों की मौत!

मेडिकल कॉलेज में करीब दस साल बाद ऐसी घटना दोबारा हुई है जिसमें एक दिन में इतने बच्चों की मौत हुई है। अस्पताल के अनुसार बच्चों की मौत, कुपोषण, श्वसन संबंधी समस्याओं आदि के कारण हुई है। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अमित ने कहा कि, इस बार बच्चों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई। उन्होंने कहा कि, तीन बच्चों की मौत मार्टिमा की वजह से हुई है, जबकि एक की मौत रेस्पिरेटरी लो डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण हो गई। जन्म के समय अत्यधिक कम वजन के कारण एक की मौत हो गई। जन्म के बाद एक बच्चे का वजन सिर्फ 400 ग्राम था।

बम धमाकों से गूंजा बगदाद, अमेरिकी दूतावास के पास कई रॉकेट्स दागे गए

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के मध्यवर्ती ग्रीन जोन में शुक्रवार तड़के अमेरिकी दूतावास के पास बम धमाकों की गूंज सुनी गई। स्थानीय मीडिया की रिपोट्र्स द्वारा बताया गया कि इस बम धमाके में कोई नुकसान हुआ है या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। जानकारी के अनुसार, आज सुबह बगदाद में हुए ये धमाके भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में हुए। ऐसे में वहां मौजूद लोगों को डक एंड कवर कहने वाले सायरन भी एक्टिवेट कर दिए गए। यह अभी साफ नहीं हुआ है कि अमेरिकी दूतावास के एयर डिफेंस सिस्टम्स एक्टिवेट थे यह नहीं।

झारखंड में सड़क हादसे में एक की मौत, 14 बच्चे घायल

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार सुबह एक स्कूल वैन और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रांची से करीब 130 किलोमीटर दूर कटकमसांडी इलाके में एक रेलवे लाइन के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। हजारीबाग के डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि हादसे में घायल छात्रों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।  उन्होंने बताया कि बस का चालक मौके से भाग गया और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button