ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सतना से इंदौर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री घायल; दो की हालत गंभीर, इस कारण हुआ हादसा

रायसेन। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार तड़के सतना से इंदौर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सतना से इंदौर जा रही बस 15 फीट नीचे जाकर पलट गई। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

इस कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 146 पर भोपाल-विदिशा बायपास मार्ग पर हलाली फिल्टर प्लांट के पास हादसा हुआ है। घने कोहरे के कारण यहां सुबह एक चार्टर्ड यात्री बस पलट गई। बस में सवार 29 यात्री सवार थे। हादसे में गंभीर घायल दो यात्रियों को भोपाल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस सतना से इंदौर जा रही थी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल भेजा।

ड्राइवर की लापरवाही!

बस में सवार यात्रियों के अनुसार, ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ। जिला अस्पताल के डॉ. विनोद परमार ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे बस पलटने की सूचना मिली। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

ये भी पढ़ें- सीहोर में तेज रफ्तार का कहर… भैरूंदा में बेकाबू होकर कार पलट गई, दो की मौत; 3 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button