इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP Nagriya Nikay Chunav 2022 : 46 नगरीय निकायों में हुई वोटिंग, 30 सितंबर को होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मंगलवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया। मतदान में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि इस चुनाव में 3422 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, 25 पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 46 नगरीय निकायों में कुल 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें से 74.20 प्रतिशत पुरुष और 71 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 57.90 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतगणना 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी।

46 नगरीय निकायों में हुआ 72.60 % मतदान

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर में 82 प्रतिशत, नगरपालिका परिषद खुरई में 80.4, गढ़ाकोटा में 67, सिंगरौली की नगर परिषद सरई में 85, बरगवां में 82, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार में 77, जयसिंह नगर में 77, नगरपालिका परिषद शहडोल में 69, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई) में 63, नगरपालिका परिषद कोतमा में 70, बिजुरी में 66, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली में 77, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी में 69, शहपुरा में 80, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर में 85, बिछिया में 76, निवास में 78, नगरपालिका परिषद मण्डला में 73, नैनपुर में 81, बालाघाट की नगर परिषद बैहर में 79, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड में 75, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन में 80 प्रतिशत मतदान हुआ

छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली में 89, हर्रई में 86, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना में 76, सौंसर में 79, दमुआ में 68, जुन्नारदेव में 78, बैतूल की नगर परिषद चिचोली में 86, आठनेर में 75, नगरपालिका परिषद सारणी में 50, रायसेन की नगर परिषद देवरी में 84, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा में 73, पुनासा में 78, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर में 66, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर में 84, महेश्वर में 79, भीकनगांव में 72, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर में 75, जोबट में 75, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर में 67, झाबुआ की नगर परिषद थांदला में 75, पेटलावद में 78, रानापुर में 76, नगरपालिका परिषद झाबुआ में 61 और रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना में 85 प्रतिशत मतदान हुआ।

सागर की कर्रापुर नप में 82 % हुआ मतदान

सागर जिले में मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। इसमें खुरई नगर पालिका, गढ़ाकोटा नगर पालिका और कर्रापुर नगर परिषद के 49 वार्डों पार्षदों के लिए वोट डाले गए। बता दें कि खुरई नगर पालिका में पहले ही 21 वार्डों में निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं। मतदान के लिए 49 वार्डों में 79 मतदान केंद्र बनाए थे। शाम 5 बजे तक गढ़ाकोटा नगर पालिका में 67.89 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं खुरई नपा में 80.38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। नतीजा तीनों नगरीय निकायों में सबसे अधिक वोटिंग 82.66 प्रतिशत कर्रापुर नगर परिषद में हुई है।

देवरी नप में 84.15 प्रतिशत हुआ मतदान

रायसेन जिले के नवगठित देवरी नगर परिषद के लिए मतदान हुआ। 15 वार्डों में 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शाम 5 बजे तक देवरी में 84.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार निरीक्षण भी किया।

नैनपुर नगरीय चुनाव कुल मतदान का 81.47%

  • कुल मतदाता 16148
  • मतदान किये 13155
  • पुरुष मतदाता 6721
  • महिला मतदाता 6434

17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में हुए चुनाव

कुल 17 नगरपालिका परिषद और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन हुआ है। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद हैं। कुल वार्डों की संख्या 814 और कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1212 है। कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 हैं। इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरुष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला एवं 66 अन्य मतदाता हैं।

इन निकायों में हुआ मतदान

जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवां (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन।

छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में निर्वाचन हुआ।

ये भी पढ़ें: MP Nagriya Nikay Chunav 2022 : 18 जिलों की 46 नगरीय निकायों में मतदान जारी, इस तारीख को आएंगे नतीजे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button