भोपालमध्य प्रदेश

Beer पर बुलडोजर : भोपाल में 1.5 करोड़ की बीयर बोतलों को किया नष्ट, देखें VIDEO

भोपाल। राजधानी में आबकारी विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। करीब 1.5 करोड़ रुपए की बीयर पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिया। बताया जा रहा कि अलग-अलग कंपनियों की करीब 1 लाख 8 हजार बोतलों पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट करवा दिया।

9 हजार पेटियों की बोतलों पर चला बुलडोजर

जानकारी के मुताबिक, दरअसल इन बीयर बोतलों की एक्सपायरी डेट खत्म होने से सभी एक्स्पायर्ड हो चुकी थी। बावजूद इसके इनको गोदाम में रखे हुई थे। एक्सपायरी डेट खत्म होने वाली बीयर पीने के बाद स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालती है। इसके चलते आबकारी विभाग ने शनिवार को 9 हजार पेटियों के कुल 1 लाख 8 हजार बीयर बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया।

अब्बास नगर के गोदाम में मिली एक्सपायरी डेट की बीयर

बाता दें कि नष्ट की गई बीयर भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम में 9 हजार पेटियां एक्सपायरी डेट की बीयर रखी हुई थी। इनमें एक पेटी में 12 बॉटल बियर होती है। 6 महीने से ज्यादा स्टॉक रहने के बाद बीयर खराब हो जाती है। लिहाजा भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम के बगल स्थित खाली जगह पर ही एक्सपायरी डेट के होने के कारण डेढ़ करोड़ की एक लाख 8 हजार बोतल बीयर पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट करवा दिया गया।

ये भी पढ़ें: क्या ये चीता ही है… आवाज सुन लोग बोले- ये तो बिल्ली जैसे म्याऊं बोलता है, VIDEO में सुनें आवाज

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button