ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बजट 2024 पर MP के नेताओं की प्रतिक्रिया : CM बोले- एमपी में बढ़ेंगी पर्यटन और हवाई सेवाएं, कमलनाथ बोले- यह सिर्फ एक झुनझुना

भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम चुनाव से पहले गुरुवार को संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने 57 मिनट में देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा। बजट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं विपक्ष ने इसको लेकर निशाना भी साधा है।

MP में पर्यटन और हवाई सेवाएं बढ़ेंगी : CM यादव

मुरैना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट पर कहा कि- दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था भारत जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी। अंतरिम बजट विकासोन्मुखी, 2 करोड़ नए घरों का संकल्प अद्भुत, आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ता को भी आयुष्मान का लाभ, मिडिल क्लास को नई आवास योजना का लाभ मिलेगा। एमपी में पर्यटन और हवाई सेवाएं बढ़ेंगी, राज्यों को 75 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त लोन एक बड़ी राहत।

2024 में फिर केंद्र में बनेगी BJP सरकार : जगदीश देवड़ा

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर कहा कि, “ये विकसित भारत का बजट, 2047 के विकसित भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट गरीबों, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया, 2024 में फिर केंद्र में बनेगी बीजेपी सरकार। मध्य प्रदेश की सरकार इस सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। एमपी का फाइनल बजट जुलाई तक आएगा।”

यह आम लोगों के हित का बजट : कैलाश विजयवर्गीय

बजट को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बजट का स्वागत करते हुए इसे आम लोगों के हित का बजट बताया है। उन्होंने कहा की इस बजट में गरीब कल्याण महिला सशक्तिकरण, युवा और किसान इन चार वर्गों को फोकस किया गया है। गरीब, किसान, युवा या महिला सशक्तिकरण की बात करें तो इस बजट में चारों को प्रभावित किया है, विजयवर्गीय ने इस अंतरिम बजट को देश के विकास का बजट बताया।

यह बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है : कमलनाथ

केंद्रीय बजट पर MP के पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट’ बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर। पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर। मोदी सरकार के आज पेश किए गए अंतरिम बजट की स्थिति कुछ ऐसी ही है। हमें आशा थी कि चुनाव से पूर्व के इस बजट में वित्त मंत्री बताएंगी कि प्रधानमंत्री ने जो हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उस हिसाब से 20 करोड़ रोजगार देने का टारगेट कहीं पहुंचा भी या नहीं? मध्यमवर्ग को आशा थी कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट देगी लेकिन एक बार फिर से अपना जन विरोधी चेहरा सामने लाते हुए मोदी सरकार ने आयकर में कोई छूट नहीं दी। मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी लेकिन आज 2024 के बजट में भी किसानों के पक्ष में एक ढंग की बात भी सरकार नहीं बोल सकी। बजट में युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और जवानों के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार ने देश के आर्थिक विकास का कोई खाका पेश नहीं किया है और जो बातें कही हैं, वह 15 और 20 साल दूर की बातें हैं। यह बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है।

बजट में 2024 के सबसे बड़े झूठ : जीतू पटवारी

मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में भी पूरी ईमानदारी से चार झूठ बोले हैं!

80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली केंद्र सरकार दावा कर रही है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला! यह भाजपा का वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “आर्थिक झूठ” है। मैं जिस देश में रहता और लोगों से मिलता हूं वहां गरीबों की परिभाषा अलग है! और भाजपा के सरकारी कागजों में गरीब की उपस्थिति अलग तरह से दिखाई और दर्शायी जा रही है.

मेरे मध्य प्रदेश में ही “लाड़ली बहना योजना” में 3000 रुपए प्रतिमाह देने का दावा कर, वादे से मुकरने वाली @BJP4MP यदि करीब एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का दावा कर रही है, तो इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “सामाजिक झूठ” कहूंगा।

सच्चाई यह है कि पिछले 45 सालों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। लेकिन, झूठ के पांवों पर दौड़ने वाली @BJP4India सरकार का दावा है कि 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। हर साल 2 करोड़ नौकरी के झूठ को देश को युवा पहचानता है, इसलिए भाजपा के असली चेहरे और चरित्र को भी अब बखूबी जानता है। इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “राजनीतिक झूठ” कहूंगा!

मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का ढोल इतना पीटा कि वह फट गया! गरीबी में फंसा, महंगाई से लड़ता, कर्ज में डूबा किसान इस बात को जानता है कि आय तो दोगुनी नहीं हुई, लागत जरूर चार गुना बढ़ गई है। लेकिन, फिर केंद्रीय वित्त मंत्री की बजट-बुक कह रही है कि पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है। इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “नैतिक झूठ” कहूंगा!

ये भी पढ़ें- Budget 2024 : वित्त मंत्री का अंतरिम बजट… टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, तीन रेल कॉरिडोर समेत हुए ये बड़े ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button