क्रिकेटखेल

IND vs BAN 3rd ODI: आखिरी वनडे के लिए टीम से बाहर हुए तीन भारतीय खिलाड़ी, कुलदीप यादव को मिला मौका

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। 10 दिसंबर को खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर नहीं खेलेंगे। वहीं, ‘चाइनामैन’ बॉलर कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। BCCI ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

तीनों खिलाड़ी क्यों हुए टीम से बाहर

रोहित को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी, उनके बाएं हाथ का अंगूठा डिसलोकेट हो गया था। वह मुंबई वापस चले गए हैं। वहीं कुलदीप सेन ने डेब्यू मैच के बाद पीठ में खिंचाव की शिकायत की थी। इसके अलावा दीपक चाहर को भी दूसरे मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। दोनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिपोर्ट करेंगे।

टीम में शामिल हुए कुलदीप

BCCI ने अपने बयान में कहा कि, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने कुलदीप यादव को तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। बता दें कि कुलदीप यादव लंबे समय से टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं।

बांग्लादेश जीत चुका है सीरीज

बांग्लादेश तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीत चुका है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 10 दिसंबर (शनिवार) को चटगांव में खेला जाएगा। केएल राहुल की अगुवाई में अब भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd ODI : बांग्लादेश ने भारत से जीती वनडे सीरीज, दूसरे मैच में 5 रन से हराया

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button