ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BU ने जारी किया नया टाइम टेबल, 9 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं; कर्मचारियों की हड़ताल के कारण हुई थी स्थगित

भोपाल। राजधानी के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। हड़ताल के चलते एक जून और चार जून से स्थगित हुई सभी परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। परीक्षाएं 9 जून से शुरू होंगी। यूनिवर्सिटी ने फिलहाल यूजी के लिए टाइम टेबल जारी किया है। पीजी के लिए भी अलग से टाइम टेबल जारी किया जाएगा।

यूजी का टाइम टेबल जारी, पीजी का इंतजार

दरअसल, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट के लिए टाइम टेबल जारी किया है। जबकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन पोस्ट ग्रेजुएट के लिए भी अलग से टाइम टेबल जारी करेगा। बीयू में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई थी। हड़ताल के कारण बड़ी संख्या में छात्र परेशान हुए थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से स्थगित परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाएं की थी स्थगित

गौरतलब है कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे, जिस कारण प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सकीं। हालांकि, अधिसूचना में अपरिहार्य कारणों से परीक्षाएं स्थगित करने का हवाला दिया गया था।

कर्मचारी टेंट लगाकर धरने पर बैठे थे

पिछले दिनों विश्वविद्यालय परिसर में टेंट लगाकर कर्मचारी और अधिकारी धरने पर बैठ गए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। इसमें संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रोफेसर कालिका यादव, अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर एलएस सोलंकी, राज्य विश्वविद्यालय सेवा पेंशनर संघ के अध्यक्ष डॉ. बी भारती, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष प्रोफेसर अनिता धुर्वे एवं संयुक्त संघर्ष समिति के सचिव लखन सिंह परमार भूख हड़ताल पर बैठे थे। हालांकि, मांगे पूरी होने पर शाम को धरना खत्म कर दिया था।

ये भी पढ़ें: MP की यूनिवर्सिटी में हड़ताल, सभी परीक्षाएं स्थगित, BU के कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button