हेमंत नागले, इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक भाई ने अपने मुंह बोली बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार किया है। 14 वर्षीय नाबालिग को घर में बुलाकर आरोपी ने उसे हवस का शिकार बनाया। नाबालिग ने उसके बारे में जब परिवार वालों को बताया तो परिवार द्वारा थाने पर जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग को घर में अकेला देख हवस का शिकार बनाया!
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग ने अपने परिवार वालों को बताया गया कि उसका 23 वर्षीय मुंह बोले भाई ने कुछ दिनों पहले घर पर खाना बनाने के लिए बुलाया। जब नाबालिग खाना बनाने अपने भाई के घर गई तो आरोपी ने उसे घर में अकेला देखकर अपनी हवस का शिकार बना लिया। नाबालिग जिसके बाद अपने घर पहुंची और परिवार के साथ थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई। जहां नाबालिग की शिकायत के बाद 23 वर्षीय आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1666695948469252098?t=J0EJpvNt0x2qQeRPS6ArfQ&s=08
ये भी पढ़ें- इंदौर : सराफा चौपाटी में युवक और युवती के बीच हुआ विवाद, वीडियो हुआ वायरल