
पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत अजयगढ़ के खोये तालाब से लगे बफर जोन के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। आग लगने के कारण पेड़ पौधों के साथ-साथ वन्य प्राणियों एवं पशु पक्षियों के रहवास भी नष्ट हो रहे हैं। बता दें कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते लंबे समय से जंगलों में लगी आग का अब रौद्र रूप नजर आ रहा है।
तेजी से फैल रही आग
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह से आगजनी की घटनाएं जंगलों में देखी जा रही थी, जिसे बुझाना पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जोन के अधिकारी-कर्मचारियों ने जरूरी नहीं समझा और अब ये आग तेजी से फैल रही है।
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
रहवासियों ने बताया कि दिन में आग दिखाई नहीं देने के कारण, सिर्फ मामूली धुएं के रूप में दिखने से वनकर्मी इसे नजरअंदाज कर देते हैं। जिसके चलते ये जंगल की आग तेजी से फैलते हुए विकराल रूप धारण कर लेती है। बता दें कि रात के समय ये आग कोसों दूर से नजर आती है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। बता दें कि रात भर में कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो जाते हैं।
वन विभाग के अधिकारी महुआ बीनने वाले आदिवासी वनवासियों पर ठीकरा फोड़कर पल्ला झाड़ लेते हैं। जबकि वर्तमान में महुआ का सीजन भी खत्म हो चुका है, इसके बाद भी आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं।
मध्यप्रदेश : पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत बफर जोन के जंगलों में लगी भीषण आग। पेड़ पौधों के साथ-साथ वन्य प्राणियों एवं पशु पक्षियों के रहवास हो रहे नष्ट।#MPNews #PannaTigerReserve #PeoplesUpdate pic.twitter.com/eihIiglIYU
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 2, 2022
ये भी पढ़ें- इंदौर : पेट्रोल पंप पर लगी आग से मचा हड़कंप, देखें Video