
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। छप्पर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-58 पर कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही कांवड़ खंडित करके भाग रहे कार के ड्राइवर को भी होटल में पकड़कर पीटा। कांवड़ियों ने होटल में भी तोड़फोड़ की। इसके अलावा मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा रोकने पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनपर कुर्सी फेंककर मार दी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रविवार देर रात छप्पर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 का है। कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे। उसी दौरान बढेडी चौराहे पर लक्ष्मी फूड प्लाजा के सामने कांवड़ियों ने स्विफ्ट कार को रुकवा लिया। कांवड़ियों ने कार ड्राइवर पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी।
ड्राइवर ने होटल में घुसकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन कांवड़िए होटल में भी घुस गए और उसे पीटने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन कांवड़िए ने पुलिस कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की कर दी। वहीं होटल कर्मी बचाने आए तो उससे भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया था।
कार से टच हो गई थी कांवड़
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कांवड़ियों ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर पहले उन्हीं के ग्रुप के एक कांवडिए को कार टक्कर मारकर आई थी। जिसके बाद उन्होंने उसे ओवरटेक किया और लक्ष्मी ढाबे के पास रोककर उसके साथ मारपीट की। हालांकि कावड़िए यह नहीं बता पाए कि किसकी कावड़ खंडित हुई थी। उन्होंने अंत में कावड़ खंडित ना होने की पुष्टि की और वो अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गए। वहीं पुलिस ने कहा कि, CCTV को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं होटल संचालक प्रदीप ने बताया कि, गाड़ी कांवड़ को टच कर गई थी। इसके बाद कांवड़ियों ने मारपीट की।