ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- झूठी घोषणाएं कर जनता को फिर से भ्रमित न करें, कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा- अभिमान बहुत बुरी चीज है

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का ट्विटर पर वॉर जारी है। इस सवाल-जवाब की सियासत में महाशिवरात्रि के अवसर पर भी सीएम शिवराज ने सबको बधाई देते हुए कमलनाथ से पूछा- मध्य प्रदेश की श्रमिक महिलाओं के लिए रैन बसेरा खोलने का वादा किया था। जनता पूछ रही है कि पुराने वचन पूरे क्यों नहीं किए?

इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा- रामचरितमानस में भगवान शिव ने भगवान राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा है। अभिमान बहुत बुरी चीज है। जनता को दुख देना भी बहुत बुरी बात है।

झूठी घोषणाएं न करें : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधा लगाने के बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। सीएम ने कहा- कमलनाथ जी से सिर्फ इतना ही कहता हूं कि झूठी घोषणाएं न करें, फिर से जनता को न भ्रमायें। आपने पुराने वचन नहीं निभाये। आपने कहा था मध्यप्रदेश की श्रमिक महिलाओं के लिए रैन बसेरे खोले जाएंगे, सवा साल में एक भी नहीं खोला। जनता पूछ रही है कि पुराने वचन पूरे क्यों नहीं किए?

विकास यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- विकास यात्रा नवाचार करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। अब तक 24 हजार 518 लोकार्पण हो चुके हैं 18 हजार 552 शिलान्यास हो चुके हैं। 4 लाख 26 हजार 959 लोगों के जो विभिन्न आवेदन आए थे उनकी स्वीकृति हो गई है।

आज सिर्फ दो नवाचारों की चर्चा करूंगा : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि आज केवल दो नवाचारों की चर्चा करूंगा। इंदौर जिले में निराश्रित और मानसिक रूप से बीमार बहनों के लिए होम अगेन केंद्र खोला गया है, जिसके संचालन की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संस्था को सौंपी गई है। बुरहानपुर जिले में छात्रावासों के कायाकल्प और बेहतर प्रबंधन के लिए छात्रावास कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है। आज एक और अच्छी खबर है कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ गया है।

जनता को दुख देना बुरी बात है : कमलनाथ

महाशिवरात्रि के अवसर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज के सवाल पर पलटवार किया है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुख्यमंत्री जी, रामचरितमानस में भगवान शिव ने भगवान राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा है। जब जब होई धरम कै हानी। बाढ़हिं असुर अधम अभिमानी।। तब तब प्रभु धरि बिबिध सरीरा। हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा।। अभिमान बहुत बुरी चीज है। जनता को दुख देना भी बहुत बुरी बात है।

आगे उन्होंने लिखा- रात दिन झूठ बोलते रहने से ज्यादा पाप की बात क्या हो सकती है? आपने अपने दृष्टि पत्र में वादा किया था ‘सूचना प्रौद्योगिकी से महिला सशक्तिकरण मिशन का सृजन करेंगे और इसके अंतर्गत 20 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे।’ क्या अपने इस झूठे वादे के लिए आप मध्य प्रदेश की माताओं बहनों से माफी मांगेंगे।

ये भी पढ़ें: MP News : CM शिवराज ने पूछा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए कितने ऐप इंस्टॉल किए; कमलनाथ ने कहा- पानी में मथानी चलाकर घी निकालने चाहते हैं

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button