कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता ने अपने 6 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी पर फायर किया, लेकिन उसे गोली नहीं लगी। फिर पिता ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के जयप्रकाश वार्ड से यह मामला सामने आया है। घटना बुधवार सुबह की है।
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी संतोष डेहरिया, कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मां और पत्नी के साथ रहता था युवक
एएसपी ने बताया कि नई बस्ती क्षेत्र निवासी मयंक पिता किशोरी लाल अग्रहरि (35) अपनी मां कुसुमरानी अग्रहरि, पत्नी मानवी अग्रहरि (30) और बेटे शुभ अग्रहरि (6) के साथ रहता था। उसने शुभ की हत्या कर खुदकुशी कर लिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई।
फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि उसने ऐसा क्यों किया ? पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
स्टाम्प वेंडर का काम करता था मयंक
सोंधिया गली निवासी मयंक उर्फ जॉनी अग्रहरि, पिता किशोरी लाल अग्रहरि स्टाम्प वेंडर का काम करते थे। प्रॉपर्टी का भी काम करता था। पिता का पहले ही निधन हो चुका है।