
भोपाल। कर्मचारी चयन मंडल (SSB) द्वारा नए साल में 5 बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसमें मार्च में होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में सर्वाधिक उत्साह है। पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख घोषित होने के साथ ही युवाओं ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस परीक्षा में 19 से 40 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म में करेक्शन 24 जनवरी तक होंगे। आरक्षण मामले में छूट रहेगी।
12 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान
इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसके पूर्व पटवारी भर्ती परीक्षा दिसंबर 2017 में आयोजित की गई थी। इस भर्ती के जरिए 9,235 पदों को भरा जाना था, जबकि आवेदन 10 लाख से ज्यादा आए थे। मंडल के अधिकारियों के अनुसार आरक्षक और वन रक्षक जेल प्रहरी की परीक्षाओं में भी 9 लाख के आसपास आवेदन आने की उम्मीद है। चयन मंडल ने आवेदन और परीक्षा की तारीख घोषित कर दी हैं। 20 फरवरी को आबकारी आरक्षक की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा और 11 मई को वन रक्षक, जेल प्रहरी सहित अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी।
परीक्षाओं की घोषणा के साथ सक्रिय हुए कोचिंग सेंटर
एसएसबी द्वारा परीक्षाओं की घोषणा के साथ ही कोचिंग संचालक सक्रिय हो गए हैं। कई सेंटरों ने परीक्षाओं की ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन तैयारी कराने की सुविधा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है। परीक्षा की तैयारी कैसे करें, कौन-कौन से प्रश्न आ सकते हैं, कुछ इस तरह की जानकारी कई वेबसाइट द्वारा दी जा रही है। कुछ कोचिंग संस्थान ऑनलाइन स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध करा रहे हैं।
कब – कौन सी परीक्षा
- 10 फरवरी : (समूह-2 समूह-3) स्वच्छता निरीक्षक, रसायनज्ञ और अन्य समकक्ष डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट कंबाइंड भर्ती परीक्षा -2022।
- 20 फरवरी : आबकारी आरक्षक (कार्यपालिका) पदों की सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती-2022।
- 15 मार्च : समूह-2 (उप समूह-4) सहायक संपरीक्षक और अन्य समकक्ष प्रत्यक्ष और बैकलॉग पोस्ट संयुक्त 2022 और पटवारी एवं अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा -2022।
- 11 मई : वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक), जेल प्रहरी (कार्यपालिक), संयुक्त भर्ती परीक्षा -2023 समूह-4, सहायक ग्रेड 3, स्टेनोटाइपिस्ट-2, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा -2023।
- 5 अगस्त : समूह सहायक-4, ग्रेड-3 स्टेनो, टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर संयुक्त भर्ती परीक्षा।
Bhopal AIIMS में आज से शुरू होगी फीवर क्लीनिक, खांसी-जुकाम के मरीजों की लगेगी अलग लाइन