अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

हूतियों की मिसाइल को इजरायली सेना के एरो ने हवा में ही कर दिया ढेर

एक दिन पहले हुए इजरायल के हमले के बाद हूतियों का जवाबी हमला

तेल अवीव। इजरायली डिफेंस फोर्स ने शनिवार को हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया था। इसके जवाब में अब हूती विद्रोहियों ने फिर से इजराइल पर हमला शुरू कर दिया है। रविवार सुबह यमन से इजरायल की ओर आ रही सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को इजरायली डिफेंस फोर्स ने रोक दिया। हमले के कुछ ही समय बाद इजरायली सेना की ओर से यह जानकारी दी गई। इजरायली सेना ने बताया कि आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे ने ‘एरो-3’ एरियल डिफेंस सिस्टम के इस्तेमाल से यमन से इजरायली क्षेत्र में आने वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को तबाह कर दिया।

हूतियों की मिसाइल इजरायली सीमा में भी नहीं घुस पाई। मिसाइल के टुकड़े गिरने की आशंका में एलियट और आसपास के इलाकों में सायरन बज उठे। यमन के हूती संचालित अल मसीरा आउटलेट ने बाद में हूतियों की ओर से जिम्मेदारी ली और कहा कि कई मिसाइलें इजरायल पर दागी गई। हूतियों का यह हमला शनिवार को इजरायल की ओर से किए गए घातक ड्रोन अटैक का परिणाम है।

इजराइल ने हुदयदाह में हूतियों के कई ठिकानों पर किया था हमला

इजरायल की सेना ने जानकारी दी कि हूतियों के गढ़ माने जाने वाले पश्चिमी बंदरगाह शहर हुदयदाह में उसके कई ठिकानों पर हमला किया गया। आईडीएफ ने कहा कि इजरायल पर महीनों में किए गए सैकड़ों हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। हूती विद्रोही समूह के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने एक्स पर कहा, ‘यमन पर इजरायली हमला किया गया, जिसमें ईंधन भंडारण सुविधाओं और बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया गया है।’ उसने आगे कहा कि इजरायल हमले के जरिए लोगों की पीड़ा और बढ़ाना चाहता था।

यमन की आग इजरायली लोगों के खून की कीमत

यमन पर एयर स्ट्राइक के बाद इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, ‘यमन मेंलगी आग अभी भी पूरे मिडिल ईस्ट में दूर से दिखाई दे रही है। यह इजरायली नागरिकों के खून की कीमत है। अगर वो हम पर हमला करते हैं तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ यमन के हूती विद्रोहियों ने ऐलान किया है कि वह हमास के साथ हैं।

इधर…हिज्बुल्ला ने भी इजराइल के ग्रामीण क्षेत्र पर दागे थे कई रॉकेट

बेरूत। लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने कहा है कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी इजराइल में शनिवार को दर्जनों रॉकेट दागे। पिछले नौ माह में यह पहला मौका है, जब हिजबुल्ला ने इजराइल की ओर रॉकेट से हमला किया है। इससे पहले दिन में इजराइल ने ड्रोन से हमला किया था, जिसमें बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए थे। हिजबुल्ला ने इसी हमले का बदला लेने के लिए यह हमला किया है। हालांकि, फिलीस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी में जनसंहार के प्रतिशोध में इजराइल के उत्तर में स्थित शोमेरा गांव में सैन्य चौकी की तरफ लेबनान से रॉकेट दागे। सरकारी समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि शनिवार रात दक्षिण तटीय गांव अदलून पर इजराइली हवाई हमले में हथियारों के एक केंद्र को निशाना बनाया गया और इसके बाद कई विस्फोट हुए, जिससे आस-पास के गांवों में छर्रे बरसने लगे। एनएनए ने अपनी खबर में कहा है कि इससे पास के गांव खरायेब में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button