
भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। दिसंबर महीने के पहले दिन भी कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। साथ ही ठंड का असर भी दिखने लगा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के प्रभाव के चलते प्रदेश में अनेक स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान लगभग सभी स्थानों पर हल्की वर्षा, कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली गिरने व कहीं-कहीं ओला गिरने के आसार हैं।
बीते 24 घंटों में इतना गिरा पानी
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 36.0, पचमढ़ी 22.6, खंडवा 21, सीधी 20.8, बैतूल 18.0, दमोह 17, जबलपुर 14.8, गुना 14. 8, नर्मदापुरम 10.5 मिमि वर्षा बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज की। इसके साथ ही टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सतना, खजुराहो, उमरिया, रीवा, शिवपुरी, रतलाम, भोपाल, सागर, रायसेन, ग्वालियर, इंदौर में हल्की वर्षा 9 से लेकर 1 मिमी के बीच बारिश दर्ज की गई। तापमानों में गिरावट के साथ बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है।
बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही राजस्थान के उत्तर पूर्वी हिस्से में चक्रवाती घेरा बना है। इसके साथ ही राज्य के रीवा संभाग तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके प्रभाव के कारण मौसम का मिजाज बदला है। इसके प्रभाव के चलते प्रदेश के रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम और बैतूल जिले में अगले 24 घंटों के दौरान गर्जना के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है, इन स्थानों पर दूसरे स्थानों की तुलना तेज हवाएं चल सकती है।
यलो अर्लट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के रीवा संभाग में आने वाले जिले के अलावा विदिशा, हरदा, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, मंदसौर गुना, अशोक नगर, अनूपपुर, शिवपुरी, पन्ना और छतरपुर जिले को लेकर यलो अर्लट जारी किया गया है। इन स्थानों पर कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अनुमान है।
इन स्थानों पर हल्की बारिश के आसार
प्रदेश नर्मदापुरम व रीवा संभाग में आने वाले जिले के साथ राजगढ़, खंडवा, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा व सागर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार है। उन्होंने बताया कि विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, मंदसौर, गुना अनूपपुर, शिवपुरी, पन्ना व दमोह जिले में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है।
इसके अलावा अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में कही-कहीं हल्की वर्षा के अनुमान है।