अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मदजूरों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के नागपुर जिले की एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 11 बजे सोनेगांव निपानी ग्राम पंचायत MIDC इलाके के कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

अमेरिकी राज्य टेक्सास के स्कूल में प्रॉम पार्टी के दौरान फायरिंग

टेक्सास। अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। इस बार अमेरिकी राज्य टेक्सास के जैस्पर में एक स्कूल में फायरिंग हुई है। भारतीय समय के मुताबिक, रविवार देर रात हुई इस गोलीबारी में 9 टीनएजर्स घायल हो गए। हमले के वक्त प्रॉम पार्टी चल रही थी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सभी टीनएजर्स की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।

4 दिन में दूसरी घटना

फिलहाल हमला क्यों किया गया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। हमलावर कौन था और उसकी गिरफ्तारी के बारे में पुलिस की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। बता दें कि, 4 दिन पहले ही अल्बामा राज्य के डेडविले में एक टीनएजर की बर्थडे पार्टी में गोलीबारी हुई थी। इस फायरिंग में 6 नाबालिगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 लोग घायल हुए थे।

मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स में भूकंप, 3.5 रही तीव्रता

मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स में सोमवार सुबह 7.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। हालांकि अभी तक किसी तरह की नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई हैं। इससे पहले रविवार को भी मेघालय में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button