ताजा खबरधर्म

रक्षाबंधन पर भद्रा का साया : रात में ही बांध सकेंगे भाई को राखी, 700 साल बाद बन रहा पंच महायोग; जानें शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023 : हिंदू धर्म में रक्षाबंधन यानी राखी का विशेष महत्व है। हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का पर्व दो दिनों तक चलेगा। ज्योतिषविदों के अनुसार 30 व 31 अगस्त को दो दिनों तक राखी का त्यौहार रहेगा। इसका कारण पूर्णिमा के मध्यान्ह में व्यापिनी तिथि होना है। मुहुर्त के अनुसार 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद ही बांधी जाएगी, जबकि ये शुभ मुहुर्त 31 अगस्त की सुबह 7 बजे तक रहेगा। इस दिन कई शुभसंयोग भी पड़ रहे हैं।

रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्राकाल

ज्योतिषाचार्य विष्णु राजौरिया के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10.02 बजे प्रारंभ हो रही है और 31 अगस्त की सुबह 7.35 बजे तक है। इस दिन भद्रा प्रात: 10:59 से रात्रि 09:02 तक रहेगी, जो पृथ्वी लोक की अशुभ भद्रा होगी। भद्रा को टालकर रात 09:02 के बाद मध्यरात्रि 12:28 तक आप राखी बांध सकते है। भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता. ऐसे में भद्राकाल के बाद ही राखी बांधी जा सकती है। अन्य तिथियां उदयानुसार मानी जाती हैं, लेकिन पूर्णिमा तिथि मध्यान्ह व्यापिनी होती है। 30 अगस्त की दोपहर को पूर्णिमा तिथि है इसलिए रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त रात 9 बजे से शुरू होगा।

बाजारों में दिखी भीड़

रक्षाबंधन के चलते बाजारों में काफी उत्साह है। पिछले एक सप्ताह से बाजार लोगों की रेलमपेल से गुलजार हैं। राखी के साथ ही मिठाई, कपड़े सहित जरूरी सामग्री की जमकर खरीदारी हो रही है। इस दौरान भोपाल शहर में बाजार रात तक गुलजार हो रहे हैं और खरीदारी का दौर चल रहा है। इस बार मार्केट में अलग-अलग वैरायटी की राखियां हैं, जिसकी कीमत 2 रुपए से लेकर 500 रुपए है। इसमें बच्चों के लिए कार्टून और म्युजिकल राखियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। वहीं बड़ों के लिए कुंदन, फैंसी राखियां, चंदन, रुद्राक्ष की राखियों की वैरायटी भी बेची जा रही है।

इलेक्शन के रंग में रंगा त्यौहार

नए और पुराने शहर के प्रमुख बाजारों में राखी की खरीदारी का सिलसिला जोर-शोर से शुरू हो गया है। विक्रेता राहुल पटवा ने बताया कि, इस बार विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के फोटो वाली राखियों की भी डिमांड आ रही है। इसके साथ ही कई नेताओं ने इस त्यौहार के जरिए जनता को लुभाने के लिए अपने नाम और फोटो वाली राखियां बनाने के भी ऑर्डर दिए हैं। न्यू मार्केट में राखी विक्रेता अनस खान ने बताया कि इस बार ग्राहकी अच्छी है। कई ग्राहक चुनावी राखियों की मांग कर रहे हैं। हमारे पास इसका कुछ ही स्टॉक बचा है, शुरूआत में जो माल लाया था, उसमें से काफी राखियां बिक चुकी हैं।

(नोट: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हम मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं।)

संबंधित खबरें...

Back to top button