इंदौरकोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीय

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… देश में 24 घंटे में 2151 नए केस मिले, 5 महीने में सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पांच महीने बाद कोरोना वायरस के ग्राफ में भारी उछाल देखने को मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2151 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 11,903 हो गई है। अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,09,676 हो गई है। देश में 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,841 हो गई है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

आज की अन्य खबरें……

इंदौर में रूद्र रीजेंसी अपार्टमेंट के पेंट हाउस में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी मची

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार सुबह से ही आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला दोपहर में एमआइजी थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां रूद्र रीजेंसी अपार्टमेंट के पेंट हाउस में भीषण आग लग गई। एसी गर्म होने का कारण हादसा हुआ है। दमकल से पहले रहवासियों द्वारा फायर एक्सटेंशन लाकर आग पर काबू पा लिया गया। पेंट हाउस में रहने वाला परिवार बाल-बाल बचा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

पुणे से सांसद गिरीश बापट का निधन, लंबे समय से थे बीमार

पुणे से लोकसभा के सदस्य गिरीश बापट का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सूत्रों ने बापट के निधन की जानकारी दी। बापट पिछले डेढ़ साल से बीमार चल रहे थे। उन्हें गंभीर स्थिति में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने कहा- आज बहुत दुखद दिन है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पुणे लोकसभा सीट से सांसद गिरीश बापट आज हमें छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि बापट का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा। वह कस्बा पेठ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे। वह 2019 में पुणे से सांसद बने।

इंदौर : ट्रक की चपेट में आने से मेट्रो रेल कंपनी के कर्मचारी की मौत, गुस्साए लोगों ने सुपर कॉरिडोर पर किया चक्काजाम

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मंगलवार देर रात सुपर कॉरिडोर पर सड़क हादसा हो गया। मेट्रो रेल कंपनी के कर्मचारी को ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर कर्मचारी की मौत हो गई। गुस्साए कर्मचारियों ने बुधवार सुबह सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया। कर्मचारियों की मांग है कि उचित मुआवजा दिया जाए। जाम के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझाइश दी। पुलिस ने लवकुश चौराहे से सुपर कॉरिडोर की ओर जाने वाले लोगों को मरीमाता चौराहे सांवेर रोड की ओर मोड़ दिया गया।

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल, SC में सुनवाई से पहले लोकसभा सचिवालय ने जारी किया निर्देश

लोकसभा सचिवालय ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले बुधवार को लक्षद्वीप के सांसद एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता मोहम्मद फैजल पीपी की सदस्यता बहाल कर दी। फैजल को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने और 10 साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद जनवरी में निचले सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। लक्षद्वीप लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे फैजल ने सत्र अदालत के उक्त आदेश के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का रुख किया था और उन्हें दोषी ठहराये जाने तथा सजा के फैसले को निलंबित कर दिया गया। लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार केरल उच्च न्यायालय के 25 जनवरी 2023 के आदेश के मद्देनजर मोहम्मद फैजल पीपी की सदस्यता से अयोग्यता का फैसला समाप्त कर दिया गया है। इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई से पहले फैजल की सदस्यता बहाल करने का निर्णय आया है।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 11.30 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत चुनाव आयोग (ECI) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को करेगा। आयोग ने एक बयान में कहा कि ईसीआई आज यहां विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में सुबह 11:30 बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगा। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि कर्नाटक के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। इस बीच, विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी की 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 30 मार्च के बाद जारी की जाएगी। कांग्रेस ने पिछले हफ्ते जारी अपनी पहली सूची में 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.3 तीव्रता रही

अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र काबुल से 85 किलोमीटर पूर्व में था। फिलहाल, किसी भी तरह के नुकसान और जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button