अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, भोपाल-जबलपुर समेत कई जिलों में हुई बूंदाबांदी; मुरैना में ओले गिरे, इन शहरों में हल्की बारिश का अनुमान

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, जिसके चलते राजधानी भोपाल में आज देर शाम तेज हवाएं चली, तो वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जबलपुर, सागर, टीकमगढ़, ग्वालियर, रतलाम, छिंदवाड़ा और मंदसौर में धूप के बाद दोपहर में बारिश हुई। मुरैना में शाम को अचानक मौसम बदल गया और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसारस, राजस्थान के उत्तर पश्चिम में एक सिस्टम सक्रिय है। वहीं, मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण नमी पर्याप्त मात्रा में मिल रही है। इसी के प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश से लगे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

मुरैना में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। आज सागर 4 मिलीमीटर (मिमी), ग्वालियर में 01 मिमी, निवाड़ी में 01 मिमी सहित कुछ और स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान में मौसम इसी तरह का बना रह सकता है। इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं, रीवा और सागर संभागों के जिलों में भी गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है। राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से हल्की बादल आसमान में छाए रहे।

आज की अन्य खबरें…

TDP ने 9 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, 13 मई को होने हैं चुनाव

अमरावती। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने शुक्रवार को 9 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की अतिंम लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में वाईएसआरसीपी के एक सांसद का भी नाम है, जो हाल में पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीं, पूर्व मंत्री किमिदी काला वेंकट राव को चीपुरुरपल्ली सीट से मैदान में उतारा है। इस सीट से वाईएसआर कांग्रेस के शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण भी चुनावी मैदान में हैं। आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने हैं। प्रदेश में 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटें हैं।

शिवपुरी में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के घटबरा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर आज मृतक पक्ष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी महेंद्र लोधी, धर्मेंद्र यादव, जसवंत यादव सहित 10 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण आज प्रकरण दर्ज कर लिया। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया कि मृतक रामनिवास का अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा था। महेंद्र लोधी का भी उसके पड़ोसी से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। महेंद्र, रामनिवास से मिलकर उसके पड़ोसी को फंसाना चाहता था, जब रामनिवास ने मना किया तो कल रात उसने अपने लगभग 10 साथियों के साथ उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शिमला में हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख रुपए की हेरोइन बरामद

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच लाख रुपए की करीब 96 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिमला के पास फागु में एक कार को रोका, जिसमें दोनों तस्कर सवार थे। शर्मा ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले मनोज कुमार (32) और अनिल कुमार (41) ठियोग से कुफरी जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से पांच लाख रुपये के मूल्य की 96.44 ग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

म्यांमार में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, 27 घायल

यांगून मध्य म्यामांर के मांडले क्षेत्र में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य लोग घायल हुए हैं। स्थानीय बचाव अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना मिकटीला कस्बे में स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 04:20 बजे घटित हुई। हादसे के समय एक कार एक साइकिल से टकरा गई और फिर कपड़ा फैक्ट्री के कर्मचारियों को ले जा रहे दूसरे वाहन से टक्कर मार दी। मायोसेट थिट मायट पारामी बचाव संगठन के एक अधिकारी ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ से कहा- ‘साइकिल सवार महिला की मौत हो गई और दोनों वाहनों के कुल 27 लोग घायल हो गए।’

संबंधित खबरें...

Back to top button