
बालाघाट। मध्य प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं बीती रात लालबर्रा-सिवनी हाईवे पर एक रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे कंजई से परसाटोला के बीच सड़क के दोनों ओर करीब 2 -2 किमी लंबा जाम लग गया। इससे करीब 7 घंटे आवागमन बाधित रहा।
मिट्टी कीचड़ में हुई तब्दील
जानकारी के अनुसार, लालबर्रा से सिवनी मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है। यहां पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी डलवा दी गई है। लगातार मौसम परिवर्तन होने के कारण अचानक हुई बारिश से मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी वाहनों के आने जाने के दौरान वाहन स्लिप होकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं।
डंपर पलटने से रुकी आवाजाही
इस दौरान बीच सड़क पर डंपर पलटने की वजह से सिवनी-बालाघाट व जबलपुर सहित अन्य मार्ग पर चलने वाली यात्री बस, डंपर, ट्रक सहित अन्य वाहनों के पहिए शुक्रवार रात डेढ़ बजे से लेकर शनिवार सुबह 9 बजे तक थमे रहे। जेसीबी के माध्यम से डंपर को साढ़े 9 बजे हटाया गया। उसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
ये भी पढ़ें: MP News : सिंगरौली में जीप से कुचलकर दो लोगों की हत्या, हत्यारों का घर किया जमींदोज, आरोपी गिरफ्तार