जबलपुरमध्य प्रदेश

कटनी-मैहर मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार कांग्रेस नेता की मौत

मध्यप्रदेश के कटनी-मैहर मार्ग पर बुधवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश गौतम की मौत हो गई। हादसा सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही के पास हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, गिरीश गौतम निवासी विश्राम बाबा माधव नगर रीवा के पास अपने पैतृक गांव किसी काम से गए हुए थे। देर रात जब वह अपनी कार से कटनी लौट रहे थे, तभी अचानक अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही के पास उनकी कार में खराबी आ गई। जिसके बाद कार को सड़क किनारे पार्क करके गिरीश गौतम उसकी खराबी देख रहे थे। इसी दौरान मैहर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें- कटनी में बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, डेढ़ साल के मासूम की मौत

स्थानीय लोगों की मदद से गिरीश गौतम को कटनी जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे की जानकारी लगते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे। बता दें कि गिरीश गौतम वर्तमान में कांग्रेस के जिला महामंत्री पद पर और राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर पदस्थ थे।

ये भी पढ़ें- इंदौर : BRTS पर मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट, आईबस से हुई टक्कर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button