ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग सेंटर पर आकाशीय बिजली गिरने से CRPF के दो जवानों की मौत

दंतेवाड़ाछत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित अर्द्धसैनिक बल के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र (Anti Naxal Training Center) पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज दोपहर में हुई, जब जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग सेशन चल रहा था। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के कांस्टेबल महेंद्र कुमार और एस. एस. आलम आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे जबकि आलम झारखंड के साहिबगंज के निवासी थे। उनके परिवारों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

आज की अन्य खबरें…

हरियाणा विधानसभा चुनाव- विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा कांग्रेस का हाथ

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया। यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान और अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा- बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है। जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, तब भाजपा को छोड़कर सभी विपक्षी दलों ने साथ दिया। उन्होंने कहा कि वह आज नई पारी की शुरुआत कर रही हैं और बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

इससे पहले, फोगाट और पूनिया ने 10 राजाजी मार्ग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। फोगाट ने शुक्रवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर फोगाट और पूनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, कोंडागांव जिले में 6 IED बरामद

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए छह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फरासगांव के पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि गश्त पर निकली जिला पुलिस की एक टीम ने धनोरा पुलिस थाना क्षेत्र के मडगांव के जंगल में 4 किलोग्राम वजन के 3 और 3 किलोग्राम वजन के 3 आईईडी बरामद किए। नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटकों को जमीन के नीचे छुपा रखा था। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया। कोंडागांव सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर विस्फोटक लगाते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button