
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक परिवार के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में जिले के बाड़ी कस्बे में सराफा व्यापारी ने पत्नी और दो बच्चों को जहर दिया। इसके बाद खुद ने फांसी लगा ली।
पति-पत्नी और एक बेटे की मौत
सराफा व्यापारी जितेंद्र सोनी (35 वर्षीय), उसकी पत्नी रिंकी (32 वर्षीय) और बड़े बेटे वैष्णव (12 वर्षीय) की मौत हो गई है। जबकि छोटे बेटे कार्तिक (10 वर्षीय) की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे भोपाल रेफर किया गया है।
आखिर क्यों उठाया ये कदम ?
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र सोनी की वार्ड क्रमांक 9 कन्या शाला के पास सराफा दुकान है। बताया जा रहा है कि कर्ज को लेकर जितेंद्र परेशान था, जिसके चलते उसने परिवार सहित आत्महत्या करने का कदम उठाया। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल तीनों शवों को बाड़ी अस्पताल में रखा गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस दर्ज, कल की तुलना में संक्रमण दर बढ़ी