भोपाल। एमपी में कोविड की नई गाइडलाइन आज जारी की गई है। इसके तहत शादी में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल होंगे। शव यात्रा में 50 लोगों को अनुमति रहेगी। वहीं बड़े मेलों पर रोक रहेगी और स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया।
ये भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूक: सीएम शिवराज का पंजाब सरकार पर हमला, बोले- शासन की मर्यादाओं को कर रहे तार-तार
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज स्वास्थ्य मंत्री श्री @DrPRChoudhary, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ #COVID19 की समीक्षा करते हुए बड़े मेलों का आयोजन ना करने तथा नाइट कर्फ्यू को यथावत जारी रखने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। pic.twitter.com/2TQIPndGIq
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 5, 2022
ये भी पढ़ें: RGPV में नवनिर्मित खेल परिसर का लोकार्पण, सीएम शिवराज ने बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- प्रदेश में बड़े मेलों का नहीं होगा आयोजन।
- विवाह समारोह में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल होंगे।
- उठावना और अंतिम संस्कारों में 50 लोगों को अनुमति रहेगी।
- स्कूल यथावत 50 फीसदी संख्या के साथ होंगे संचालित।
- प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
- कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा सभी को पालन।
- मरीजों का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल जीओआई से ही किया जाए।
- मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो बिस्तर की संख्या बढ़ाई जाए।
- सीसीसी ब्लॉक स्तर तक बना लें।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कोविड की समीक्षा के दौरान कहा कि घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सीएम श्री चौहान ने आवश्यक बेड, कोविड केयर सेंटर में संक्रमित रोगियों के आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था और प्रभारी अधिकारियों को जिलों के संपर्क में रहने के निर्देश दिये। https://t.co/aVL4W6h2Ab
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 5, 2022
घबराने की नहीं सावधानी बरतने की आवश्यकता है
बैठक में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के कलेक्टरों से बात की। उन्होंने चारों शहरों में प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड की समीक्षा के दौरान कहा कि घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सीएम चौहान ने आवश्यक बेड, कोविड केयर सेंटर में संक्रमित रोगियों के आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था और प्रभारी अधिकारियों को जिलों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूक: सीएम शिवराज का पंजाब सरकार पर हमला, बोले- शासन की मर्यादाओं को कर रहे तार-तार