
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का मंगलवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस को ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आने वाली है। ट्रेलर में अक्षय-टाइगर जबर्दस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
दिल से सोलजर दिमाग से शैतान हैं हम…बच के रहना हमसे हिंदुस्तान हैं हम
साढ़े 3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत एक हेलीकॉप्टर और आर्मी की गाड़ियों से होती है। इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है सबसे खतरनाक दुश्मन वो होता है जिसके अंदर मौत का डर ही ना हो। एक ऐसा दुश्मन जिसका ना नाम हो, ना पहचान, और ना ही चेहरा, जिसका सिर्फ एक लक्ष्य हो सिर्फ बदला। इसके बाद धमाका होता है और फिर एक जवान पूछता है कौन है तू और एक अजीब सा मास्क पहने हुए एक शख्स हेलीकॉप्टर से उतरता हुआ कहता है प्रलय…ये शख्स आगे कहता है कि मैं आप लोगों की एक कीमती चीज अपने साथ लेकर जा रहा हूं। इसके बाद रोनित रॉय सेना की वर्दी पहने हुए नजर आते हैं और आने वाले खतरे से अपनी टीम को अगाह करते हुए नजर आते हैं। रोनित रॉय की फिर आवाज आती है और वे कहते हैं कि अगर हमें इस साइकोपैथ को पकड़ना है तो हमें इससे भी बड़े दो साइकोपैथ की जरूरत होगी।
फिर होती है टाइगर और अक्षय की धांसू स्टंट करते हुए एंट्री। बैकग्राउंड से टाइगर की आवाज आती है दिल से सोल्जर और दिमाग से शैतान हैं हम…बचके रहना हमसे हिंदुस्तान हैं हम। ट्रेलर में दिखाया है कि विलेन साइंटेस्ट कबीर (पृथ्वीराज) ने एक ऐसा हथियार चुरा लिया है जिससे पूरे देश का विनाश हो सकता है। अब देश को इस साइकोपैथ विलेन से बचाने और वो हथियार वापस लाने के लिए राकेश (टाइगर) और फिरोज (अक्षय) को मिशन पर लगाया जाता है।
ट्रेलर के लास्ट में अक्षय-टाइगर की फाइट
जबरदस्त एक्शन से भरे इस ट्रेलर के अंत में अक्षय और टाइगर भी आपस में भिड़ते नजर आए। बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा इसमें पृथ्वीराज सुकुमार, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषि छिल्लर, अलाया एफ अहम रोल में हैं। इस फिल्म को सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। वहीं, इसके प्रोड्यूसर जैकी भगनानी हैं। फिल्म 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Thank you bhai @BeingSalmanKhan 🤗Tiger zinda tha aur rahega but hopefully Ali’s magic with BMCM will also be able to entertain the audience! https://t.co/AdPXy5KRgP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 26, 2024
फिल्म ‘मैदान’ से टकराएंगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ से टकराएगी। इसी दिन अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।