अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में बड़ा हादसा : नदी में पलटी नाव… 23 लोगों की मौत, कई दर्जन लापता

बांग्लादेश से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक नदी में एक नाव के पलटने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए। उत्तरी पंचगढ़ के जिला प्रशासक जहरुल इस्लाम ने कहा कि अब तक बरामद शवों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।

नाव में सवार थे 70 से ज्यादा लोग

उत्तरी पंचगढ़ के जिला प्रशासक जहरुल इस्लाम ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जहां दुर्घटना हुई है, वहां अब तक बरामद शवों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।’ इस्लाम ने आगे बताया कि वह लापता लोगों की सही संख्या नहीं जानते, लेकिन यात्रियों ने कहा कि 70 से अधिक लोग नाव में सवार थे।

बांग्लादेश में पहले भी हुए बड़े नाव हादसे

गौरतलब है कि बांग्लादेश गंगा और ब्रह्मपुत्र के निचले मार्ग पर स्थित है और 230 नदियों से घिरा हुआ है। बांग्लादेश में नौका दुर्घटनाओं में हर साल सैकड़ों लोग मारे जाते हैं। पिछले साल दिसंबर में एक यात्री नौका के एक मालवाहक जहाज से टकराने और डूबने से लगभग 37 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं नवंबर में देश के दक्षिण में भोला द्वीप के पास एक अतिभारित ट्रिपल डेकर नौका के पलट जाने से कम से कम 85 लोग डूब गए थे। इसके एक हफ्ते बाद एक और नाव डूब गई, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई। इस साल अब तक बांग्लादेश में कई छोटी नाव दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Tropical Storm Ian : फ्लोरिडा में इमरजेंसी का ऐलान, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया मदद पहुंचाने का आदेश

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button