इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : शादी समारोह में पकड़ाया मोबाइल चोर; कहा- iPhone तो मेरा है, बाकी चुराए फोन दे दिए

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में दो मोबाइल चोरों को गार्डन संचालक द्वारा पकड़ा गया। जहां पर उनकी अच्छी तरह से खातिरदारी भी की गई। लेकिन, चोर इतने शातिर थे कि कई मोबाइल चुराने के बाद भी चोर यह कहते नजर आए कि आई फोन मेरा है, बाकी दो फोन चुराए थे वह आपको दे दिए।

जानें पूरा मामला

हीरा नगर थाना क्षेत्र में गार्डन संचालक आशीष जादौन ने बताया कि लगातार शहर में शादी समारोह में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके लिए गार्डन संचालक द्वारा अपने सभी कर्मचारियों को यह हिदायत दी गई थी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने के बाद दूल्हा-दुल्हन पक्षों से इसकी जानकारी जुटाई जाए और तुरंत उन संदिग्ध को पकड़ा जाए। हीरा नगर थाना क्षेत्र के माटन ब्रिज स्थित देर रात शादी समारोह चल रहा था, तभी दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए।

अपने कर्मचारियों से सूचना मिलने के बाद गार्डन संचालक आशीष ने दूल्हा-दुल्हन पक्ष से यह जानकारी निकाली की क्या शादी समारोह में किसी प्रकार की कोई चोरी की वारदात हुई है। जानकारी सामने आई कि 3 से 4 मोबाइल चोरी हो गए हैं। तभी रात 11:30 बजे दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया और उनकी खूब खातिरदारी की गई। जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं चोरों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button