जबलपुरमध्य प्रदेश

अंधे कत्ल का खुलासा; चोर बोलने पर चाकू से गोदा था, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबलपुर। थाना गढ़ा में शुक्रवार की रात करीब 1.30 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई। पचमठा मंदिर के पास मकान के छत पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। सूचना पर गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचे। जहां युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया था। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भाई टहलने के लिए छत पर जाता था: शिवम

थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया कि मृतक के छोटो भाई शिवम गुप्ता (25) निवासी देवी नगर पचमठा मंदिर के पास ने बताया कि उसकी मोबाइल वर्ल्ड नाम से दुकान त्रिपुरी चौक में है। उसके घर की छत में रोजाना मोहल्ले के कुछ लड़के शराब पीते व हल्ला करते हैं। उसका बडा भाई सुमित गुप्ता रोजाना काम से रात 11.30 बजे घर पहुंचता था। बुधवार की रात 12.30 बजे उसका भाई काम करके घर आने के बाद टहलने के लिए छत पर गया। कुछ देर बाद घर की छत से कुछ लोगों के कूदने की आवाज आने लगी। गालीगलौज व काफी हल्ला होने लगा, तब उसने अपने भाई सुमित को फोन लगाया था।

धारदार हथियार से की हत्या

शिवम ने भाई द्वारा फोन रिसीव न करने पर वह बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगा। दरवाजा नहीं खुला जो बाहर से बंद था। उसने पड़ोसी को फोन किया, पड़ोसी द्वारा दरवाजा खोलने पर वह दौडकर छत पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई सुमित खून से लथपथ छत पर पड़ा था, बहुत खून निकला था। किसी धारदार हथियार की सिर, चेहरे, गले में कई जगह चोटें थी। भाई शिवम ने पड़ोसियों को बुलाया, जब तक भाई सुमित की मृत्यु हो गई। अज्ञात के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर भाई सुमित गुप्ता (29) की हत्या कर दी गई है।

पुलिस को छत पर खून और खून भरे जूते के निशान।

सीसीटीवी से संदिग्धों को पकड़ा

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका किरचाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थति में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी गढा़ राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी खगांले। तकनीकी विवचेना एवं मिले सीसीटीवी फुटेज पर तीन संदिग्ध लड़के भागते दिखाई दिए। खोज करते हुए गठित टीम को मदन महल रेलवे स्टेशन पहुंची तो मिलते-जुलते तीन लड़के खडे दिखाई दिए, पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। तीनों को अभिरक्षा में लेकर थाना गढ़ा लाया गया एवं सघन पूछताछ की गई।

तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

सघन पूछताछ पर पाया गया कि सोमेश तिवारी को सुमित ने घटना दिनांक को अपने घर की छत से कमेंट करते हुए चोर बोला था, जिस पर सोमेश ने सुमित के साथ गालीगलौज की थी तथा रात लगभग 12.45 बजे के बाद अपने साथी अनिकेत एवं प्रिंस के साथ पड़ोसी के मकान की छत से मृतक सुमित के मकान की छत पर जाकर सुमित की चाकू मारकर हत्या कर तीनों भाग गए। आरोपी अनिकेत दहायत उर्फ आसू पिता अतुल दहायत (20) निवासी पचमठा मंदिर के पास बीटी तिराहा थाना गढ़ा। सोमेश तिवारी पिता राजेश तिवारी (20) निवासी पचमठा मंदिर के पास बीटी तिराहा थाना गढ़ा। प्रिंस श्रीवास्तव पिता बाबलु श्रीवास्तव (20) निवासी पचमठा मंदिर के पास बीटी तिराहा थाना गढ़ा को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 1096/21धारा-294,324,302,34 भादवि है।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, राज्य निर्वाचन आयोग को लगाई फटकार

संबंधित खबरें...

Back to top button