भोपालमध्य प्रदेश

गौहर महल में हैंडलूम एक्सपो : विभिन्न राज्यों के बुनकरों ने लगाए स्टॉल, इन साड़ियां को किया जा रहा पसंद

भोपाल। शहर के वीआईपी रोड स्थित गौहर महल में इन दिनो हथकरघा सामान का मेला लगा हुआ है। यह मेला 2 मार्च से 15 मार्च, 2022 तक चलेगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर समितियों अपने स्टॉल लेकर आए हैं। शुक्रवार की शाम यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस एक्सपो में बनारसी साड़ियां पश्चिम बंगाल की साड़ियां बिहार और कर्नाटक की सामग्री काफी पसंद की जा रही है।

विभिन्न राज्यों से आए बुनकर

इस हथकरघा मेले (स्पेशल हैंडलूम एक्सपो) के आयोजन करता हैं संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम। वहीं इसके प्रायोजक हैं विकास आयुक्त (हथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार। इस हैंडलूम एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर कारीगरों अपने स्टॉल लेकर आए हैं, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटका, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश प्रमुख है। बुनकर कारीगरों ने 56 दुकानें लगाई हुई हैं। वहीं 4 दुकानों में 2 मृगनयनी और 1-1 दुकान रेशम और खादी की है। कुल 60 दुकानें लगाई गईं हैं।

बुनकर लेकर आए ये वैरायटी

  • उत्तर प्रदेश के बुनकर भाग ले रहे हैं, जिसमें उनके पास बनारसी साड़ियों की काफी वैरायटी है। जैसे शर्टन बनारसी, डूबीयन सिल्क, कतान सिल्क, कॉटन साड़ी और सूट है।
  • पश्चिम बंगाल की जामदानी टांगाल, बालूचुरी काथा वर्क की साड़ी सूट और डेस मटेरियल आया है।
  • मध्य प्रदेश के चंदेरी साड़ी और सूट जिसमें अशर्फी बूटी, मीनाकारी वर्क, जंगला आदि खास है।
  • बिहार से कॉटन सिल्क रॉ सिल्क कटीया सिल्क है।

– मिर्ज़ा खावर बेग की रिपोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button