जबलपुरमध्य प्रदेश

भाजयुमो ने फूंका बिलावल का पुतला, चुघ बोले- ISI के इशारों पर नाच रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर ने शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का पुतला फूंका। बिलावल ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करते हुए उन्हें कसाई कहा था। मालवीय चौक में पुतला दहन के दौरान भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव तरुण चुघ ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा- बिलावल भुट्टो ISI और पाकिस्तानी फौज के जरनैलों के इशारों पर नाच रहे हैं।

नाना का इतिहास पढ़ लेते तो शर्म महसूस होती

चुघ ने कहा- बिलावल अपने नाना जुल्फिकार अली भुट्टो का इतिहास पढ़ लेते तो उन्हें आधारहीन व कटुता से भरे बयान देने में शर्म महसूस होती। उन्हें याद नहीं है कि भारत द्वारा 1971 के युद्ध में गिरफ्तार किए 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को रिहा करवाने के लिए उनके नाना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सामने घुटने टेके थे।

बिलावल के बयानों में झलक रही हताशा

चुघ ने कहा कि बिलावल भुट्टो एक असफल मंत्री हैं। वह अपने देश की जनता को मान्य नहीं हैं। यह उनकी हताशा है, जो उनके बयानों में झलकती है। मूल रूप से बिलावल आईएसआई की कठपुतली रहे हैं। पूरी दुनिया में आईएसआई की भाषा बोलते रहे हैं। लेकिन, यह शर्म की बात है कि वह आईएसआई की नजर में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर रहे हैं। नए भारत के निर्माण में मोदी का योगदान पाकिस्तान के लिए एक समस्या रहा है। बिलावल जैसे आईएसआई एजेंट इसका प्रमाण हैं। पुतला दहन में भक्ति शर्मा, राहुल तिवारी, अतुल दुबे, जय रोहाणी,  ईशान नायक, अर्णव तिवारी, राहुल कपूर, श्री कांत वर्मा, शुभम अरिहंत, रविंद्र तिवारी, शरद विश्वकर्मा, अनिकेत रावत, अंकित पाठक, आर्यन मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, विवेक सिंह, रणेश खरे, पीयूष समदड़िया, हर्षित राय, वैभव चौरसिया, शिवा रैकवार, गौरव मांझी, अंकित सिंह, प्रखर चौबे, गणेश सोंधिया, रोहन वैद्य, अंशु गुप्ता, समरजीत सिंह और आशु रजक आदि उपस्थित रहे।

पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को बिलावल के खिलाफ पूरे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, रीवा सहित अन्य जगहों पर हुए विरोध प्रदर्शनों में भुट्टो के पुतले फूंके गए और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button