
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फुनगा थाने के कोलमी मोड़ में आमने-सामने से दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना रविवार शाम करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
दोनों चालक की मौत
पुलिस के अनुसार, इस घटना में दोनों चालक संदीप पटेल (30) और प्रभात सिंह राठौर (18) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची तो डाक्टरों ने संदीप और प्रभात को मृत घोषित कर दिया और कार्तिक विश्वकर्मा व घनश्याम गम्भीर हालत में होने से भर्ती कर लिया गया।
पुलिस ने दोनों बाइक की जब्त
पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनूपपुर भिजवाया है।