
भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का गुरुवार को बड़ा बयान सामने आया है। मानहानि केस में राहुल गांधी को सजा होने पर वीडी शर्मा ने कहा कि सूरत कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है। अदालत ने कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी द्वारा एक वक्तव्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य नेताओं के बारे में प्रयोग की गई शब्दावली को उचित नहीं माना है। इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। अदालत के इस फैसले के बाद यह सिद्ध हो गया है कि राहुल गांधी आदतन राजनीतिक अपराधी हैं।
राहुल गांधी देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति : वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी ‘गांधी के हत्यारे’ वाले बयान सहित अन्य बयानों को लेकर देश से माफी मांग चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी लगातार देश को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि किस तरह दूसरे देशों में जाकर भारत को अपमानित किया जाए। वीडी शर्मा ने कहा कि यह मजाक की बात नहीं है कि एक बड़े राजनीतिक दल का नेता रोज झूठ और अनाप-शनाप बोलता रहे। बार-बार आग्रह करने के बाद भी ऐसा काम करता रहे, जो अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि अब तो न्यायालय के फैसले से भी यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी इस देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं।
जमानत पर है पूरी कांग्रेस पार्टी
वीडी शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार का मतलब है कांग्रेस पार्टी, इस हिसाब से अगर देखें तो आज पूरी कांग्रेस ही जमानत पर है। दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी पार्टी के नेता आज भी बड़ी बेशर्मी के साथ समाज में जाकर ऐसे वक्तव्य देते हैं, जो देश, उसके लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करते हैं। लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद में जाकर झूठ बोलते हैं कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता। ये अलग बात है कि जब बोलने की बारी आती है, तो वे पता नहीं क्या बोलते हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि आदतन राजनीतिक अपराधी राहुल गांधी को अपने बयानों और झूठ के लिए गंभीरतापूर्वक देश से माफी मांगनी चाहिए।
#राहुल_गांधी पर #देश में राजनीतिक अद्यतन अपराधी की मुहर लगी है। यह मजाक नहीं कि इतने बड़े दल का नेता रोज झूठ और अनाप-शनाप बोलता है। बार-बार आगाह करने के बाद भी वही काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है। न्यायालय ने भी मुहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैरजिम्मेदार… pic.twitter.com/PNEi6tbDow
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 23, 2023