
नई दिल्ली। दिल्ली के कई हाई प्रोफाइल स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार (1 मई) सुबह बम होने की सूचना मिली है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की धमकी मिली है। वहीं, संस्कृति स्कूल को भी इसी तरह का मेल मिला है। नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा मेल आया है। जिसके बाद पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा तलाशी ली जा रही है। मंगलवार को भी दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल के स्टाफ को बम की धमकी का ईमेल मिला था। इसके बाद दो घंटे तक अस्पताल की जांच की गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला था।
द्वारका के DPS स्कूल में बम की सूचना
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे द्वारका के हाई प्रोफाइल दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) स्कूल में बम होने की सूचना दी गई थी। स्कूल को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल में बम होने की बात लिखी है। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। साथ ही बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Delhi | Information was received regarding a bomb in Delhi Public School, Dwarka. Delhi Police, Bomb Disposal Squad and fire tenders have arrived on the spot. Search is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 1, 2024
दूसरे कई स्कूलों को भी मिला धमकी भरा ई-मेल
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसी तरह की धमकी नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी ईमेल के जरिए मिली। पूरे स्कूल को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है। इसी तरह की धमकी भरा ईमेल वसंत कुंज के DPS स्कूल और दक्षिण पश्चिम जिले के DAV स्कूल को भी किया गया है। बुधवार सुबह 4.30 बजे पुष्प विहार के Amity स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल किया गया था, जिसमें स्कूल में बम रखे होने की बात कही गई।
An email was received this morning at Mother Mary's School, East Delhi Mayur Vihar regarding a bomb threat. The school is being evacuated and a thorough checking of the school premises is being done: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 1, 2024
कई स्कूलों को भेजा गया एक ही तरह का E-mail
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए। ईमेल के आईपी एड्रेस से यह देश से बाहर से किया गया है। मामले में जांच जारी है, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं। ईमेल में डेटलाइन नहीं है, एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।
दिल्ली के स्कूलों को अक्सर इसी तरह धमकी भरे ईमेल किए जाते रहे हैं। दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को फरवरी महीने में इसी तरह का ईमेल किया गया था। साकेत के एमिटी स्कूल को भी फरवरी में इसी तरह का ईमेल किया गया था। इसमें स्कूल से पैसे भी मांगे गए थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-मथुरा रोड स्थित DPS स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- मैं 12 मई को विस्फोट करने वाला हूं…
One Comment