ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत मंडपम में आज से शुरू होगा BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, मंथन करेगा आलाकमान; लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होगा रोडमैप

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले आज से बीजेपी का दो दिवसीय का मंथन शुरू होगा। दिल्ली के भारत मंडपम में 17-18 फरवरी तक राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। दोपहर 3 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अधिवेशन की शुरुआत करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।

अधिवेशन बैठक से पहले सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होनी है, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। बीजेपी के इस अधिवेशन में 11,500 नेता हिस्सा लेंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने पार्टी के लिए 370 सीट जीतने और एनडीए गठबंधन के लिए 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है। बैठक के समापन के दिन पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को 370 सीटें जीतने का मंत्र देंगे।

बीजेपी अधिवेशन में शामिल होंगे ये नेता

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी और केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री, सभी सांसद और विधायक, सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री और मंडल अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

मोदी सरकार की उपलब्धियों पर लगेगी प्रदर्शनी

बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल भारत मंडपम में मोदी सरकार की उपलब्धियों और कामों पर आधारित एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में केंद्रीय योजनाओं के सभी लाभार्थियों के साथ हर गांव तक पहुंचने के लिए पहले से चले आ रहे कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग होगी। बूथ मजबूत करने के अलावा चुनाव प्रचार में बढ़त हासिल करने के लिए नए कार्यक्रमों की घोषणा होगी। सभी राज्यों की राजनीतिक स्थिति, पार्टी संगठन के कार्यों की अलग से समीक्षा होगी।

पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

वहीं बीते चुनाव के मुकाबले 10 फीसदी वोट बढ़ाने और सीटों की संख्या में 67 सीटों का इजाफा करने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा संभव है। बैठक से पहले ही पीएम मोदी ने न सिर्फ पार्टी के लिए 370 और राजग के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है, बल्कि इसे हासिल करने के लिए 10 फीसदी वोट बढ़ाने का मंत्र भी दिया है। बैठक के आखिरी दिन रविवार को पीएम मोदी एक बार फिर से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

बीजेपी की दक्षिण के राज्यों पर खास निगाह

बैठक में दक्षिण भारत के चार राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल पर विशेष चर्चा होगी। बीते चुनाव में भाजपा को इन राज्यों की 101 में से महज चार सीटें हाथ लगी थीं। इस बार आंध्र प्रदेश में गठबंधन के लिए पार्टी टीडीपी से बात कर रही है। इसके अलावा तमिलनाडु की सात, केरल की तीन और तेलंगाना की 15 सीटों पर पूरी ताकत लगाने का फैसला किया है।

विकसित भारत का रखा जाएगा ब्लूप्रिंट

बैठक को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी अपने राष्ट्रीय सत्रों को अत्यधिक लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित करती है। हम समय पर पार्टी के चुनाव कराते हैं और क्षेत्रीय व स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बैठक के दौरान बीजेपी नेता आगामी चुनावों के संबंध में चर्चा करेंगे और 2047 तक विकसित भारत के ब्लूप्रिंट का प्रदर्शन करेंगे। जेपी नड्डा उद्घाटन भाषण देंगे और अगले दिन पीएम मोदी के संबोधन के साथ बैठक संपन्न होगी।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का लोकसभा चुनाव अभियान जारी, एमपी के बाद हरियाणा-राजस्थान को दी 27 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, बोले- कांग्रेस भी अब जय सियाराम करने लगी है

संबंधित खबरें...

Back to top button