ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी का लोकसभा चुनाव अभियान जारी, एमपी के बाद हरियाणा-राजस्थान को दी 27 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, बोले- कांग्रेस भी अब जय सियाराम करने लगी है

रेवाड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा पहुंचे। यहां उन्होंने शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदेश को दी। इस दौरान पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है और यह आधुनिक सड़कों, रेलवे के आधुनिक नेटवर्क और अच्छे अस्पतालों से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में अब ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा होने लगी है और रेवाड़ी तो इसका सबसे पहला गवाह है।

अबकी बार NDA सरकार 400 पार का नारा दोहराया

पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में जब भाजपा ने उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में ही हुआ था। रेवाड़ी से ही 272 पार का आशीर्वाद मिला था। अब लोग कह रहे हैं कि मैं फिर एक बार रेवाड़ी आया हूं, तो अबकी बार NDA सरकार 400 पार का नारा दोहराया।

अब जय सिया-राम कर रही है कांग्रेस

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चिर परिचित अंदाज में फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस कभी भगवान राम को काल्पनिक बताती थी, वो भी अब जय सिया राम करने लगी है। उन्हेने कहा कि कांग्रेस नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं और स्थिति ये है कि उनके पास कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। एक बार फिर परिवारवाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस सरकारें हैं, वे भी संभल नहीं रही हैं। एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। इनके नेता से अपना एक स्टार्ट अप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा और ये देश संभालने का सपना देख रहे हैं।

इन योजनाओं को दिखाई हरी झंडी…

• रेवाड़ी में 5450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। 28.5 किलोमीटर की लंबी इस परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार से जोड़ा जाएगा। साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेगी।


• रेवाड़ी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि बनने वाले एम्स की आधारशिला रखी। इसकी लागत 1650 करोड़ रुपए आएगी। इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तर वाला आयुष ब्लॉक, आवासीय सुविधा, छात्रावास, रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार जैसी सुविधाएं होंगी। इसमें 17 सुपर स्पेशलिटी सेवाएं होंगी।


• कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में नवनिर्मित अनुभव केंद्र संग्रहालय का उद्घाटन किया। यह 240 करोड़ की लागत से बना है। 17 एकड़ में फैले इस म्यूजियम में महाभारत की महाकाव्य कथा और गीता की शिक्षाओं को उकेरा गया है। ज्योतिसर में ही भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। देखें वीडियो

राजस्थान को भी 17 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी ने इससे पहले राजस्थान को भी 17 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। मोदी दिल्ली से वर्चुअली विकसित भारत, विकसित राजस्थान कार्यक्रम में शामिल हुए। मोदी ने ‘खातीपुरा रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने 17 हजार करोड़ के जिन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया है उनमें सड़क, रेल, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की परियोजनाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-PEOPLES EXCLUSIVE FROM ABU DHABI UAE : अबू धाबी में आए “राम”, मोदी ने किया राम मंदिर का उद्घाटन, देखें अमीरात के पहले मंदिर के उद्घाटन की PHOTOS

संबंधित खबरें...

Back to top button