ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में ऑनर किलिंग से मचा हड़कंप : अंबाह में प्रेमी जोड़ी की गोली मारकर हत्या, चंबल नदी में फेंका शव; रेस्क्यू जारी

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेमी जोड़े की गोली मारकर हत्या कर की गई। हत्या करने के बाद चंबल नदी में शव को फेंक दिया गया। फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। अंबाह थाना पुलिस सहित मुरैना जिला प्रशासन चंबल नदी में लड़का-लड़की की तलाश में जुट हुआ है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

क्या है मामला ?

मामला अंबाह थाना क्षेत्र के रतनबसई गांव का है। गांव की रहने वाली 18 साल की शिवानी का प्रेम-प्रसंग पड़ोसी गांव बालूपुरा के 21 साल के राधेश्याम उर्फ छोटू के साथ था। एक ही जाति के होने के कारण प्रेमी जोड़े के घरवालों को उनकी शादी से आपत्ति थी। बताया जा रहा है कि 3 जून से लड़का-लड़की गायब हो गए थे। जिसके बाद गुस्साए लड़की पक्ष ने करीब 15 दिन पहले ही अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक-युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उनके शवों को चंबल नदी में बहा दिया। फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर चंबल नदी में युवक-युवती के शवों को ढूंढने में लगे हुए हैं।

छोटू तोमर का परिवार लगातार आरोप लगा रहा था कि शिवानी के परिवार वालों ने दोनों को मार दिया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा लड़की पक्ष को पकड़ा गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला की लड़की पक्ष ने ही वारदात को अंजाम दिया है। शिवानी के पिता राजपाल सिंह तोमर और उनके साथ शामिल कुछ महिलाओं ने बताया कि शिवानी और छोटू तोमर की तीन जून को ही गोली मारकर हत्या कर दी थी और फिर दोनों के शव को रात के समय चंबल नदी में बहा दिया था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अंबाह पुलिस के मुताबिक, जब तक शव नहीं मिल जाते तब तक हत्या की बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकती। फिलहाल, गुमशुदगी का केस दर्ज है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अनूपपुर में खूनी संघर्ष : बरबसपुर गांव में जमीनी विवाद में दो महिलाओं की हत्या, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

संबंधित खबरें...

Back to top button