भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में रहने वाला एक युवक अपनी बीवी से तलाक होने से इतना आहत हुआ कि वह अपना मानसिक संतुलन ही खो बैठा। इसके बाद उसने भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, गोविंदपुरा इलाके में रहने वाला कारोबारी अपनी पत्नी के मायके जाने के बाद से मानसिक संतुलन खो बैठा था। युवक कल सुबह किसी तरह श्यामला हिल्स इलाके में स्थित तालाब पर पहुंचा। वहां उसने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। नगर निगम के गोताखोरों ने शव को तलाश कर बाहर निकाला। श्यामला हिल्स पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय संदीप गुप्ता पिता रामबाबू गुप्ता प्राइवेट कॉलोनी गोविंदपुरा में रहता था। संदीप व्यवसायी था। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2016-17 में उसका पत्नी से तलाक हो गया था। पत्नी बच्ची के साथ मायके में रहती है। पत्नी से तलाक होने के बाद से ही उसका मानसिक संतुलन ज्यादा बिगड़ गया था। परिजन उसका इंदौर और भोपाल के मनौचिकित्सक से भी इलाज करा रहे थे। कल सुबह संदीप घर से निकला था।
इसके बाद सुबह करीब 11 बजे परिजन को उसके आत्महत्या की जानकारी मिली। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले भी संदीप तालाब आत्महत्या करने की इरादे से गया था। उसने घर लौटकर परिजन को बताया भी था कि वह तालाब में आत्महत्या करने गया था। परिजन उस पर नजर रखते थे। उसे कहीं आने जाने नहीं दिया जाता था। संदीप कल बिना बताए घर से निकल गया। पुलिस का कहना है कि अभी परिजन के विस्तृत बयान नहीं हो सके है।