कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरा… बीते 24 घंटों में 16,464 नए केस दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 6.01%

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। काफी दिनों बाद एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरा है। लगातार कुछ दिनों से 20 हजार के आसपास आ रहे मामलों के बाद अब इनकी संख्या में कमी आई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,464 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 16,112 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,43,989 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 16,464
कुल मामले: 4,40,36,275
एक्टिव केस: 1,43,989
कुल रिकवरी: 4,33,65,890
कुल मृत्यु: 5,26,396
कुल वैक्सीनेशन: 2,04,34,03,676

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.33 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.48 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 6.01 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.80% है।

3 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15% के पार

देश के 3 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15% से ज्यादा है। इनमें मेघालय, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। मेघालय में सबसे अधिक 27.98% पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गयी है। जबकि उत्तराखंड में पॉजिटिविटी रेट 16.44% और हिमाचल में 15.35% रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें- MP Corona Update : 24 घंटे में 186 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस 15 सौ के पार; जानें क्या है संक्रमण दर

दिल्ली में सामने आए 1263 मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले 1263 नए मामले आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 9.35 फीसदी दर्ज की गई हैइस दौरान 984 मरीज ठीक भी हुए। एक दिन में कोरोना के मामलों में 70 की कमी आई है। शनिवार को कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button