इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन : कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत से 2 लोगों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ये हादसा बड़नगर रोड पर ग्राम खरसोद खुर्द में हुआ है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह कार से ग्राम बालोदा का एक परिवार शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी अचानक बड़नगर रोड पर ग्राम खरसोद खुर्द के पास उनकी कार ट्रैक्टर से जा टकराई।

गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम किया

ग्रामीणों ने चक्काजाम किया

हादसे के बाद एम्बुलेंस और पुलिस के देरी से पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। हालांकि, बाद में पुलिस घटनास्थल पहुंची और चक्काजाम खत्म करवाया। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें- Mausam Update : MP में आंधी-तूफान और बारिश… गर्मी से लोगों को मिली राहत, जानें प्रमुख शहरों का तापमान

संबंधित खबरें...

Back to top button