राष्ट्रीय

हैदराबाद में होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, PM मोदी होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी ने 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने का फैसला किया है। दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे। इस दौरान गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

300 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार, ये बैठक हैदराबाद के नोवोटेल होटल में होगी। सूत्रों की मानें तो बीजेपी की इस बैठक में करीब 300 नेता शामिल होंगे। बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पार्टी की समग्र रणनीतिक दिशा और नीति तय करती है।

साल के अंत तक गुजरात और हिमाचल में होगा चुनाव

साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके मद्देनजर इस बैठक को काफ अहम माना जा रहा है। बता दें कि दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। गुजरात में तो 29 सालों से बीजेपी की ही सरकार है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में इससे पहले वीरभद्र सिंह की कांग्रेस शासित सरकार थी। गौरतलब है कि बीजेपी हर हाल में दोनों राज्यों को जीतना चाहती है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर जरूर चर्चा की जएगी।

ये भी पढ़ें- National Herald Case : सोनिया और राहुल गांधी को ED का नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

संबंधित खबरें...

Back to top button