बॉलीवुडमनोरंजन

33 साल बाद घाटी के सिनेमाघरों में लगी दर्शकों की लाइन, पठान के शो हाउसफुल

श्रीनगर। शाहरुख खान की फिल्म पठान देश-विदेश में जलवा बिखेर रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म के ज्यादातर शो पहले दिन से हाउसफुल जा रहे हैं। इस यह दुनियाभर में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। इस बीच पठान ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, यह पहली फिल्म बनी है जो 33 साल बाद कश्मीर के थियेटर्स में हाउसफुल जा रही है।

आतंकियों के डर से बंद थे थियेटर

दरअसल, कश्मीर के थियेटर आतंकियों के हमले और धमकियों के कारण बंद हो गए थे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से केंद्र सरकार ने घाटी के हालात सामान्य करने की दिशा में काम शुरू किया। 30 सितंबर 2022 को यहां एक बार फिर से सिनेमाहॉल खुले। कश्मीर के एकमात्र मल्टीप्लेक्स थिएटर के मालिक विकास धर बताते हैं कि पठान के सभी शो बुधवार को रिलीज होने के पहले दिन हाउसफुल रहे। वे कहते हैं कि मुझे नहीं पता था कि कश्मीर में शाहरुख खान के इतने सारे फैन हैं। पहले दिन के सभी शो पूरी तरह से बुक हो गए थे, जबकि गणतंत्र दिवस के 7 में से 5 शो (के टिकट) भी बिक गए थे। यह 33 साल बाद है कि लोग कश्मीर में फिल्में देखने के लिए कतार में लग रहे हैं। जब हमने थियेटर खोला था तब यह एक सपना था और यह सच हो गया है।

फिल्म की कमाई पर शाहरुख ने कही ये बात

पठान की कामयाबी के बीच शाहरुख खान शनिवार को ट्विटर पर आए। उन्होंने आस्क एसआरके सेशन किया। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने पूछा- आपको पठान का कलेक्शन कैसा लग रहा है। इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा- ‘हा हा लगता है कि अब गांव वापस चला जाऊं।’ यह सवाल एक अन्य फैन ने किया, इस पर शाहरुख खान ने लिखा- भाई नंबर्स फोन के होते हैं, हम तो खुशी गिनते हैं। पठान भारत में अब तक करीब 160 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। विदेशों में भी यह खूब पसंद की जा रही है।

स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म

पठान में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। YRF स्पाई यूनिवर्स की इस चौथी फिल्म में शाहरुख खान ने पठान नाम के एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख का कैमियो भी खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें Pathan Controversy : बरेली के सिनेमाघर में चल रही थी पठान मूवी, तभी हुआ कुछ ऐसा…बुलानी पड़ी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button