ताजा खबरराष्ट्रीय

क्रिकेटर पूजा वस्त्राकर की इंस्टा पोस्ट से मचा हंगामा, IPL की तर्ज पर बनाई टीम, बीजेपी को बताय़ा वसूली टाइटंस, बाद में मांगी माफी

स्पोर्ट्स डेस्क। गुरूवार को भारतीय महिला क्रिकेटर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर के इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारे में हंगामा मच गया। पूजा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत अन्य बीजेपी नेताओं को वसूली टाइटन्स और ईडी को इम्पैक्ट प्लेयर बताया गया।

IPL की तर्ज पर बनाई पीएम मोदी एंड टीम

दरअसल, पूजा की इस पोस्ट में आइपीएल की तर्ज पर पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं की फोटो बनाई गई। क्रिकेट टीम की तर्ज पर इस टीम का नाम वसूली टाइटंस बताया गया। वहीं, ईडी को टीम में शामिल इम्पैक्ट प्लेयर बताया गया। इसमें बाकायदा पीएम मोदी की टीम को क्रिकेटर्स की तरह ऑरेंज जर्सी पहनाई गई। जर्सी पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फोटो भी प्रिंट है और उसके ऊपर बड़े-बड़े शब्दों में लिखा है- वसूली टाइटंस। पोस्ट में सबसे आगे पीएम मोदी खड़े हैं, उनके राइट हैंड साइड अमित शाह और लेफ्ट हैंड साइड जेपी नड्डा खड़े हैं। पीएम मोदी के राइट हैंड साइड खड़े सभी खिलाड़ियों ने रेड शूज, लेफ्ट हैंड साइड खड़े खिलाड़ियों ने बॉटल ग्रीन शूज तो पीएम मोदी ने खुद ग्रीन एंड येल्लो शूज पहने हैं। हालांकि इस इंस्टा पोस्ट के वायरल होते ही पूजा ने इसे डिलीट कर दिया गया।

पूजा ने मांगी माफी

पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह तरह की बयानबाजी होने लगी। कुछ यूजर्स ने इसे आपत्तिजनक करार देते हुए बीसीसीआई से एक्शन लेने की डिमांड की। कुछ यूजर्स ने इसे प्रधानमंत्री का अपमान करार देते हुए पूजा पर कार्रवाई की मांग तक उठा दी। हालांकि वायरल होते ही ये पोस्ट जिस तरह विवादों में घिरी तो तत्काल पूजा ने इसे डिलीट कर दिया। नई पोस्ट में लिखा, “मेरी जानकारी में आया है कि एक बेहद आपत्तिजनक पिक्चर मेरे इंस्टा एकाउंट पर शेयर की गई थी, ये उस समय हुआ जब मेरे पास मेरा फोन नहीं था, मैं प्रधानमंत्री का अत्यंत सम्मान करती हूं और इससे पहुंची ठेस के लिए तह दिल से क्षमा मांगती हूं”

ये भी पढ़ें-Bill Gates-PM Modi Interview : बिल गेट्स संग पीएम मोदी ने की मन की बात, बोले- हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो ‘आई’ और AI दोनों बोलता है

संबंधित खबरें...

Back to top button