भोपालमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, CM शिवराज ने कहा- कोई बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे।

‘देश पोलियो मुक्त है, इस संकल्प को हमें बनाए रखना है’

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ, उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए हर माता-पिता बच्चों के पल्स पोलियो टीकाकरण की जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि देश पोलियो मुक्त है, इस सफलता, संकल्प को हमें अटूट बनाए रखना है।

‘दो बूंद जिंदगी की’

सीएम शिवराज ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर मध्यप्रदेश ने पिछले 15 वर्षों से पल्स पोलियो अभियान चलाया है। जिसमें बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ देकर जीवन सुरक्षित करते हुए दिव्यांगता से बचाया जा रहा है। खुराक के पात्र सभी बच्चों के माता-पिता से अपील है कि आप बच्चों को पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलाएं।

‘दिव्यांगता का सबसे बड़ा कारण पोलियो’

सीएम शिवराज ने कहा कि पोलियो दिव्यांगता का सबसे बड़ा कारण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश, प्रदेश को पोलियों मुक्त कराने का अभियान सतत जारी है। कोई बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे। हर बच्चे को दो बूंद जिंदगी की मिल जाए तो उसकी जिंदगी सुखी रहेगी व वह पोलियो से बच सकेगा।

3 दिन तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

दतिया में 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत आज गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। वहीं विदिशा जिले के स्वास्थ्य केंद्र ग्राम खरी में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button