
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस साल भी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द खरीदेगी। खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन 8 मई से प्रारंभ हो गए है। जो कि 19 मई तक किए होने थे, लेकिन गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरीदी के पंजीयन की तारीख बढ़ाने का ऐलान किया है।
31 मई तक होंगे पंजीयन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा- किसान भाइयों आपके हित को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के पंजीयन की तारीख दिनांक 31.05.2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
किसान भाइयों आपके हित को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के पंजीयन की तारीख दिनांक 31.05.2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 19, 2023
इन जिलों में होंगी खरीदी
मूंग (32 जिलों में):- नर्मदापुरम्, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खण्डवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बडवानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर एवं बालाघाट।
उड़द (10 जिलों में):- जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी एवं बालाघाट।
ये भी पढ़ें: MP में समर्थन मूल्य पर मूंग-उड़द खरीदेगी सरकार, 8 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन; जानें किन जिलों में होंगी खरीदी