भोपालमध्य प्रदेश

12वीं फेल कबाड़ी ने बनाई फेक फेसबुक आईडी और करने लगा साइबर ठगी

-सुपर कॉप सचिन अतुलकर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में

भोपाल। शैतानी भरा दिमाग क्या कुछ करा देता है,लोग जल्द पैसा कमाने की लालच में अपराधी भी बनते जा रहे है। सतना के चित्रकूट के रहने वाले एक 12वीं फेल युवक ने न केवल फेक फेसबुक आईडी बनाई बल्कि उसके जरिए वो फेमस पर्सनालिटी के फोटो लगाकर पैसे भी कमाने लगा। वह तब पुलिस की पकड़ में आया जब उसने भोपाल के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर की फोटो लगाकर फेसबुक आईडी में एक बीमार कैंसर पीड़ित बच्ची के इलाज के नाम पर लोगों से पैसा मांगना शुरु किया। पिछले रविवार सचिन अतुलकर ने स्वयं साइबर क्राइम को इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई थी ,उसके बाद साइबर क्राइम ने इस पूरे मामले की खोजबीन शुरू की और आरोपी संतोष गुप्ता को गिरफ्त में लिया।

फोन पे वॉलेट में जमा कराता था पैसे

सतना जिले के चित्रकूट का रहने वाला संतोष गुप्ता स्वयं 12वीं फेल है। वह कबाड़ का धंधा करता है। वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस व्यक्तियों की फोटो गूगल से निकालकर फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। इसके साथ ही गूगल से बीमार बच्चों की फोटो निकालकर उनके इलाज के नाम पर स्वयं के फोन पे वॉलेट में धोखाधड़ी करके पैसे जमा करवा लेता था। फोन पे वॉलेट में पैसा आने के बाद वह वॉलेट लिंक स्वयं के बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर नगद पैसे निकाल लेता था।

कई लोगों से करा चुका है पैसा ट्रांसफर

आरोपी ने पिछले 3 महीने में सचिन अतुलकर के नाम का उपयोग कर बच्ची के इलाज का हवाला देकर कई लोगों से पैसे वालेट में ट्रांसफर कराए हैं। जानकारी के अनुसार करीब 50 हजार रुपए उसने सचिन अतुलकर की आईडी बनाकर ठगे हैं। पुलिस ने आरोपी संतोष गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए है।

संबंधित खबरें...

Back to top button