ताजा खबरबॉलीवुडराष्ट्रीय

Big Boss ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव पर FIR दर्ज, सांपों की तस्करी का आरोप, 5 अरेस्ट, कोबरा बरामद

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी -2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा के सेक्टर-49 में FIR दर्ज की है। एल्विश पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर एफआईआर दर्ज की है। रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई किए जाने को लेकर पकड़े गए आरोपियों ने एल्विश यादव का नाम लिया है।

पुलिस ने 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। इसके अलावा, 20 मिली स्नेक वेनम यानी सांप का जहर मिला है। फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। ये एक यूट्यबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है। पुलिस ने एल्विश के साथी राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ को गिरफ्तार किया है।

मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं : एल्विश

इस मामले पर एल्विश यादव ने सफाई जारी करते हुए कहा कि इसमें उनका कोई लेना देना नहीं है। एल्विश यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं सुबह उठा, मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं। वो अरेस्ट हो गए हैं। मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं वो फेक हैं। मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है। एल्विश ने आगे कहा कि मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। आरोपों में मेरा नाम खराब न करें। मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं। अगर इसमें 1% मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लूंगा। देखें वीडियो…

छापेमारी में मिले ये सांप

दरअसल, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 5 कोबरा सहित कुल 9 सांप बरामद किए थे। पुलिस ने पार्टी वाली जगह से स्नेक वेनम, 5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद किया था। इसके साथ ही 20 मिली सांप का जहर भी वहां मिला था। वहीं गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया है। आरोपियों ने बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप की सप्लाई किया करते थे। इसके बाद अब पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

PFA की शिकायत पर हुई कार्रवाई

यह मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है। वहीं इस मामले का खुलासा मेनका गांधी से जुड़े आर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी। PFA की शिकायत पर ड्रग्स डिपार्टमेंट, वन विभाग और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने ये छापेमारी की थी, जिसमें और भी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बरामद सांप की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित हैं और इस मामले में जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं।

ये भी पढ़ें- जल्द करोड़पति बनने के लालच में मांग ली एल्विश यादव से 1 करोड़ की फिरौती, गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार कर लाई पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button